रुद्रपुर में अमित शाह ने निवेशकों को दिलाया भरोसा, बोले- 2027 तक विश्व की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
रुद्रपुर। उत्तराखंड को आर्थिक रूप से मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम शनिवार को तब दर्ज हुआ जब केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रुद्रपुर पहुंचे। मनोज सरकार स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए अमित शाह ने राज्य के विकास के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनकी हर समस्या का समाधान तत्परता से करेगी और उन्हें बेहतर माहौल मुहैया कराएगी।
इस अवसर पर पांच परियोजनाओं का लोकार्पण और 14 नई परियोजनाओं का शिलान्यास गृह मंत्री के कर कमलों से संपन्न हुआ। गृह मंत्री अमित शाह ने खचाखच भरे पंडाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह जब-जब उत्तराखंड आते हैं, नई ऊर्जा के साथ लौटते हैं। उन्होंने बीते दौरे को याद करते हुए कहा कि जब वह पिछली बार ग्राउंडिंग सेरेमनी के लिए आए थे, तब 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए थे। तब उन्हें भी विश्वास नहीं था कि इतना बड़ा निवेश वास्तव में धरातल पर उतर पाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कर्मठता और नेतृत्व में यह संभव हो पाया है।

अमित शाह ने कहा कि अब तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश राज्य में आ चुका है, जिससे न सिर्फ 81 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, बल्कि आगे चलकर ढाई लाख नए रोजगारों की संभावना भी सृजित होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी की तारीफ करते हुए उन्हें जुझारू और समर्पित नेता बताया, जो उत्तराखंड को देश के औद्योगिक मानचित्र पर विशेष पहचान दिला रहे हैं। अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने देश को तोडऩे का काम किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने देश को जोड़ा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बीते दस वर्षों में कांग्रेस की तुलना में दोगुना काम किया है। उन्होंने 2004 से 2014 तक की कांग्रेस सरकार और 2014 से 2024 तक की भाजपा सरकार की उपलब्धियों का तुलनात्मक आंकड़ा प्रस्तुत किया और दावा किया कि मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।

अमित शाह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस उत्तराखंड का सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री मोदी साकार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड की युवा शक्ति, प्राकृतिक संसाधन और जनसमर्पण राज्य को विकास के शिखर तक ले जाने में सक्षम हैं। इससे पहले सीएम धामी ने गृह मंत्री का उत्तराखंड आगमन पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह को लौह पुरुष की संज्ञा देते हुए बोला कि केंद्र सरकार की मदद से उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है। हमने तमाम ऐतिहासिक कार्यों को पूरा किया है। उन्होंने राज्य सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने निवेशकों का आभार जताते हुए उनकी हर समस्या के समाधान की गारंटी दी।

अमित शाह का पारंपरिक अंदाज़ में भव्य स्वागत
रुद्रपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर शनिवार को पारंपरिक अंदाज़ में भव्य स्वागत किया गया। पंतनगर एयरपोर्ट पर छोलिया नृत्य की प्रस्तुति से उनका स्वागत हुआ, वहीं पुलिस लाइन मोड़ से कार्यक्रम स्थल तक महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर मानव श्रृंखला बनाई। मुख्यमंत्री धामी ने पारम्परिक टोपी पहनाकर गृह मंत्री को स्मृति चित्र भेंट किया।

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर रही अभेद्य सुरक्षा
रुद्रपुर। उत्तराखंड निवेश उत्सव में शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पंतनगर से लेकर कार्यक्रम स्थल मनोज सरकार स्टेडियम तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। पूरे रूट पर तीसरी आंख से निगरानी की गई, जबकि तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था। गृह मंत्री विशेष कमांडो और अद्र्धसैनिक बलों की सुरक्षा में रहे, जबकि तीसरे घेरे में पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। आयोजन के लिए छह एसपी, छह एडिशनल एसपी, 15 सीओ, 32 इंस्पेक्टर, 199 दरोगा और 101 महिला पुलिसकर्मी समेत करीब 900 पुलिसकर्मी लगाए गए।
1350 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण
गृह मंत्री अमित शाह ने रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव के मंच से 1350 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें पांच परियोजनाओं का लोकार्पण और 14 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इन परियोजनाओं के अंतर्गत रुद्रपुर क्षेत्र में विभिन्न सड़कों का निर्माण, गांधी पार्क का सौंदर्यीकरण और छात्रावासों का निर्माण भी प्रस्तावित है। इन योजनाओं से न केवल क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी बल्कि स्थानीय जनता को बेहतर सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।
गृह मंत्री के साथ मंच पर सीएम सहित कई प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद
गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद अजय भट्ट, योग गुरु बाबा रामदेव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक शिव अरोरा, प्रमुख सचिव आनंद वर्धन, उद्योगपति सुनील राय और पवन अग्रवाल भी उपस्थित रहे। इन सभी की मौजूदगी ने कार्यक्रम को गरिमामयी बनाया और राज्य में निवेश के माहौल को मजबूती दी।
बाबा रामदेव ने बताया उत्तराखंड को भारत माता का मुकुटमणि
कार्यक्रम के दौरान योगगुरु बाबा रामदेव ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और नकल विरोधी कानून को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह निर्णय राज्य को प्रगतिशील दिशा में ले जा रहे हैं।

बाबा रामदेव ने कहा कि आज उत्तराखंड पूरे विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है और हमें भारत माता के मुकुटमणि इस उत्तराखंड पर गर्व है।
सुनील राय बोले- उत्तराखंड आइये, हमारे हो जाइये
उद्योगपति सुनील राय ने अपने संबोधन की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल से करते हुए की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में निवेश की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। यहाँ की स्वच्छ और शांतिपूर्ण जलवायु देशभर से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को आकर्षित करती है। उन्होंने राज्य के प्रति अपने विश्वास को दोहराते हुए कहा कि ‘उत्तराखंड आइये, हमारे हो जाइये’, यही आज का संदेश होना चाहिए।
पवन अग्रवाल ने उठाई सिडकुल 2.0 की मांग
उद्योगपति पवन अग्रवाल ने कार्यक्रम में भाजपा सरकार की उपलब्धियों की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में उत्तराखंड में आधारभूत ढांचे से लेकर नीतिगत सुधारों तक कई सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं। अपने संबोधन में उन्होंने उधम सिंह नगर में सिडकुल 2.0 की स्थापना की मांग रखते हुए कहा कि इससे राज्य में औद्योगिक विकास को और गति मिलेगी।
