20.2 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

Rudrapur: कुरैया पंचायत सीट पर भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

अवश्य पढ़ें

चुनाव प्रचार में दिखा जोश, कोमल चौधरी की होगी ऐतिहासिक जीत: राजेश शुक्ला

रुद्रपुर। जनपद ऊधम सिंह नगर की सबसे चर्चित पंचायत सीट कुरैया पर चुनावी माहौल चरम पर है। भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी के समर्थन में जहां महिलाएं, युवा और सभी वर्ग के मतदाता खुलकर समर्थन दे रहे हैं, वहीं उनका जनसंपर्क अभियान एक नया इतिहास रचने की ओर अग्रसर दिख रहा है।

शनिवार को कोमल चौधरी ने भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा टिंकू, वरिष्ठ भाजपा नेता उपेंद्र चौधरी और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ भमरोला रामनगर गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता का भारी उत्साह और समर्थन देखने को मिला।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि भाजपा का सपना एक आदर्श और विकसित पंचायत बनाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि कोमल चौधरी भारी मतों से विजयी होंगी। उपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का समाधान करना है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले १० वर्षों में उन्होंने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया।

कोमल चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है और पंचायत स्तर तक महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह आदर्श पंचायत की स्थापना के लिए भाजपा का साथ दें।

चुनाव प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा टिंकू ने कहा कि यदि पंचायत चुनाव में भाजपा को जीत मिलती है, तो केंद्र, राज्य और पंचायत—तीनों स्तरों पर ट्रिपल इंजन की सरकार विकास को नई गति देगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा ग्रामीण समस्याओं से भली-भांति परिचित है और उनका समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

इस जनसंपर्क अभियान में किरण विर्क, अमनदीप सिंह, मोहन तिवारी, सुरेश कोली, तरुण दत्ता, बंटी कामरा, हरपाल सिंह, अमित सिंह कामरा, जसनीत सिंह, राजेंद्र सिंह, अमरीत सिंह, सतनाम सिंह, चुघ, जगदीश चुघ, कुलविंदर सिंह, सतपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, जतिन कालड़ा, पिंदर सिंह, रामू चतुर्वेदी, मयंक तिवारी, रविकांत वर्मा, रघुनाथ, बिट्टू चौहान, गोपाल पटेल, मनीष तिवारी, जितेंद्र तिवारी, अनुज द्विवेदी, प्रवीण तोमर, ज्ञान सिंह चौहान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

image description
- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर