न्यूज़ प्रिंट, सुनील राणा- श्री शिव मंदिर 84 घंटा कमेटी के तत्वाधान में आज रात को रमपुरा में रामलीला प्रारंभ हो जाएगी। जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष लालमन कोली महामंत्री किशन कोहली कोषाध्यक्ष शंकर कोली ने बताया कि आज रात्रि प्रारंभ होने वाली रामलीला का शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता दिवाकर पांडे, अति विशिष्ट अतिथि संजय ठुकराल, विशिष्ट अतिथि जगदीश सुखीजा और राजकुमार भुसरी रहेंगे।
21 सितंबर को रामलीला का शुभारंभ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा करेंगे, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा और अति विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष सतीश कुमार होंगे। 22 सितंबर को रामलीला का शुभारंभ युवा भाजपा नेता दीप कोश्यारी करेंगे। अध्यक्षता युवा भाजपा नेता हिमांशु शुक्ला और अध्यक्ष अति विशिष्ट अतिथि गजेंद्र प्रजापति होंगे। 23 सितंबर को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री उपेंद्र चौधरी शुभारंभ करेंगे जिसकी अध्यक्षता अनमोल विर्क करेंगे। 24 सितंबर को किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा रामलीला का शुभारंभ करेंगे। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला कोषाध्यक्ष विनय बतरा करेंगे। 25 सितंबर को पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा रामलीला का शुभारंभ करेंगी जिससे अध्यक्षता जगदीश टंडन करेंगे। 26 सितंबर को वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश कोली शुभारंभ करेंगे। इसकी अध्यक्षता तरुण दत्ता करेंगे। 27 सितंबर को सांसद अजय भट्ट रामलीला का शुभारंभ करेंगे। इसकी अध्यक्षता समाजसेवी जसविंदर सिंह खरबंदा करेंगे। 28 सितंबर को भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा रामलीला का शुभारंभ करेंगे।जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी अजय तिवारी करेंगे। 29 सितंबर को भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ रामलीला का शुभारंभ करेंगे। जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी बाबू ढींगरा करेंगे। रामलीला के श्री राम राजतिलक व समापन के मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोड़ा रहेंगे। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल और गुंजन सुखीजा रहेंगे।
24 सितंबर को रमपुरा में श्री राम बारात निकाली जाएगी जहां अनिल कोली की आवास पर प्रीत विहार में स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा।