36.7 C
Rudrapur
Monday, May 5, 2025

Rudrapur : मेयर ने अतिक्रमणकारियों को गुलाब का फूल देकर दिखाई गांधीगिरी, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

फुटपाथ खाली कराने के लिए बाजार में उतरे मेयर और नगर आयुक्त
चालान की कार्यवाही करने की चेतावनी दी, बोले-नहीं सुधरे तो होगा सामान जब्त

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। लम्बे समय से मुख्य बाजार में फुटपाथों पर कब्जा जमाकर बैठे व्यापारियों को महापौर विकास शर्मा ने गुलाब का फूल देकर फुटपाथ खाली करने की अपील की। साथ ही फुटपाथ खाली नहीं होने पर सामान जब्त करने और चालान की कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी। बता दें पिछले दिनों महापौर विकास शर्मा ने शहर के मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए व्यापारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें व्यापारी संगठनों ने फुटपाथ को खाली करने पर सहमति जताई थी। लेकिन अभी तक व्यापारियों ने फुटपाथ खाली कराने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इसी को लेकर शनिवार को महापौर विकास शर्मा ने नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल सहित नगर निगम की टीम के साथ मुख्य बाजार का पैदल भ्रमण किया।

इस दौरान महापौर ने वर्षों से फुटपाथ पर कब्जा करके बैठे व्यापारियों को गुलाब का फूल देकर फुटपाथ खाली करने का निवेदन किया। साथ ही उन्होंने फुटपाथ कब्जाने वाले व्यापारियों को सामान नहीं हटाने पर सामान जब्त करने और चालान करने की चेतावनी भी दी। इस दौरान कुछ दुकानदार ऐसे भी थे जिन्होंने फुटपाथ पर अपना बिल्कुल भी सामान नहीं रखा था। इन व्यापारियों की महापौर ने प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। महापौर और नगर आयुक्त के निवेदन पर तमाम व्यापारियों ने फुटपाथ खाली करने भी शुरू कर दिये। इस दौरान महापौर विकास शर्मा ने कहा कि फुटपाथ जनता के लिए है इस पर कब्जा करने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि फुटपाथ खाली होना ग्राहकों के साथ साथ व्यापारियों के हित में भी जरूरी है। फुटपाथ खाली होंगे तो लोग आसानी से बाजार में पैदल चल सकेंगे और रोड पर जाम का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं, इसके लिए शहरवासियों का सहयोग भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से रूद्रपुर को एक व्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में नगर निगम लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार को सुव्यवस्थित बनाने के लिए व्यापारियों के साथ पूर्व में बैठक की गयी थी, जिसमें व्यापारियों ने कई सुझाव दिये थे, उन पर भी काम शुरू किया जा रहा है। जल्द ही रूद्रपुर बाजार एक नये स्वरूप में नजर आयेगा। फिलहाल आज व्यापारियों से फुटपाथ खाली कराने के लिए निवेदन किया गया है। कल से नगर निगम की टीम खुद फुटपाथ खाली कराने के लिए बाजार में उतरेगी। इसके लिए टीम गठित कर दी गयी है। महापौर और नगर आयुक्त द्वारा बाजार में फुटपाथ खाली कराने के लिए चलाई गई इस मुहिम की शहर के तमाम व्यापारियों और आम लोगों ने प्रशंसा करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया।

इस दौरान नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डे, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, पारस चुघ, विवेक दीप सिंह, पार्षद चिराग कालरा, सन्नी अरोरा, गौरव बब्बर, राजीव, पवन, कृष्ण नारंग, विशाल खुराना, सुमित खुराना, नमन अरोरा आदि भी मौज्ूाद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर