न्यूूज प्रिन्ट रुद्रपुर – पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा आज कोतवाली में धरने पर बैठ गई। उन्होंने कोतवाल को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि नगर पालिका परिषद रूद्रपुर के चेयरमैन पद के दायित्वों का निर्वाहन कर चुकी है तथा चेयरमेन पद पर रहते नगर में विभिन्न विकास कार्यों को करने के परिणाम स्वरूप राजनीति के शिखर पर पहुँचने की ओर अग्रसर हुई है।
प्रार्थिनी द्वारा वर्ष 2022 में एक बड़े राजनीतिक दल काग्रेस पार्टी के चुनाव निशान पर रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में प्रतिभाग भी किया गया । वर्तमान में प्रार्थिनी उत्तराखण्ड प्रदेश महिला काग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्षा तथा एक सामाजिक संस्था दृष्टिकोण के अध्यक्ष पद के दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रही है। प्रार्थिनी के पति अनिल शर्मा भी राजनीति रूप में सक्रिय होने के साथ साथ काग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के दायित्वों का निर्वाहन भी कर चुके है और वे वर्तमान में विभिन्न संस्थाओं के उच्च पदो पर आसीन है जिस कारण से प्रार्थिनी एवं उनके पति की क्षेत्र तथा समाज में साफ सुथरी प्रतिष्ठा एवं छवि है तथा राजनीति क्षेत्र में भी अच्छी साख है।
प्रार्थिनी एवं उसके परिवार से ईष्या रखने वाले कुछ आपराधिक एवं निगेटिव विचारधारा रखने वाले लोग साजिशों के तहत प्रार्थिनी व उसके परिवार की राजनीतिक एवं सामाजिक छवि को धूमिल करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। रूद्रपुर विधानसभा में वर्ष 2012 व 2017 में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर दो बार विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल जो कि अपने बड़बोलेपन एवं महिलाओं एवं राजनीतिक से प्रतिष्ठित लोगों के विरूद्ध अश्लील एवं आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग करते रहते हैं। उनके पूर्व में भी आडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। एक वर्ष पूर्व दिनाक 11.12.2024 को रुद्रपुर नगर क्षेत्र के अनेको सोशल मीडिया साइड पर राजकुमार ठुकराल पूर्व विधायक एवं उनके कुछ साथियों का आपसी वार्तालाप का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की आवाज स्पष्ट रूप से पहचानी जा रही है। राजकुमार ठुकराल द्वारा प्रार्थिनी के चरित्र के प्रति अश्लील शब्दों प्रयोग करते हुये लांछन लगा रहे हुए थे। प्रार्थिनी के पति को शारीरिक रूप से अक्षम एवं दुर्बल बता रहे थे।
जिसका स्पष्ट विवरण प्रार्थना पत्र में किया जाना उचित नहीं है। जिसको सोशल मीडिया पर वायरल आडियों में सुना जा सकता है। निश्चित तौर पर प्रार्थिनी के चरित्र के प्रति एवं प्रार्थिनी के प्रति विधायक राजकुमार ठुकराल की इस तरह की अश्लील एंव आपत्तिजनक आडियो घोर साजिशपूर्ण दुर्भावना का परिणाम है। जिससे प्रार्थिनी का चरित्र हनन करते हुये उसकी सामाजिक एवं साफ सुथरी छवि को धूमिल किया जा सके। इसके परिणाम स्वरूप प्रार्थिनी एवं उसके पति लगातार गहरे सदमें है तथा मानसिक रूप से विकृति की ओर है। प्रार्थिनी के अनेको शुभचिन्तकों एवं सक्रिय लोगों तथा विर्भिन्न पत्रकारों द्वारा प्रार्थिनी व उसके पति से सम्पर्क कर अपने रोष को व्यक्त किया है। तदोपरान्त सोशल मीडिया के द्वारा पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से सम्पर्क करने पर यह तो स्वीकार किया गया है कि उक्त आडियो पुरानी हो सकती है लेकिन उक्त आडियों को स्वंय की आवाज में न होने के विरोध स्वरूप कोई व्यक्तव्य नहीं दिया है।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR”
रुद्रपुर – कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। दर्ज रिपोर्ट में पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा कि कुछ समय पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह उनके खिलाफ अपमानजनक और अश्लील टिप्पणी कर रहे थे जिससे उनके मान सम्मान को चोट पहुंची थी।उन्होंने कहा की पूर्व विधायक ठुकराल महिलाओं के बारे में आए दिन अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और जिस प्रकार से उन्होंने उनके व उनके पति अनिल शर्मा को निशाना बनाया था वह बेहद लज्जा जनक था जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। ऐसे में पुलिस ठुकराल के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। पुलिस ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।
राजकुमार ठुकराल का यह कृत्य सनातनी संस्कृति एवं संस्कारों के तहत जीवन यापन कर रही पतिव्रता महिलाओं के चरित्र के पति अत्यन्त लांछन लगाने वाला एवं आपत्तिजनक वक्तव्य है, जो कि आपराधिक श्रेणी में आता है। सोशल मीडिया पर वायरल आडियों में राजकुमार ठुकराल की आवाज होने की पुष्टि अनेको लोगों ने की है ।जिससे प्रार्थिनी व उसके पति को घोर मानसिक आघात पहुँचा है तथा सार्वजनिक रूप से लज्जा भंग हुई है। उन्होंने कहा कि प्रार्थिनी की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की जाए। इस दौरान महानगर अध्यक्ष ममता रानी, सरोज, भूरी देवी, श्वेता शर्मा, मंजू जैन ,उमा सरकार, मधु शिखर, बकुल थाना, सुनीता सैनी, मधु शर्मा, सोनू शर्मा ,वर्षा गुप्ता ,रजनी गंगवार, कमलेश, सावित्री, संध्या, योगेश चौहान, संदीप शर्मा, सतीश कुमार, अनिल शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद थे।
न्यूज प्रिन्ट खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


