सैकड़ो लोग उतरे सड़कों पर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने भाजपा पर बोला हमला
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। जिला प्रशासन एक-एक कर शहर के उन स्थानों को चिन्हित कर रहा है जहां से उन्होंने अतिक्रमण को ध्वस्त करना है। ऐसे में अब लोगों के सर पर फिर उजड़ने की तलवार लटक गई है। अभी भगवानपुर कोलाडिया का मामला शांत भी नहीं हुआ कि आज गंगापुर रोड स्थित गड्ढा कॉलोनी के सैकड़ो लोग सड़कों पर उतर आए कि जब उन्हें नगर निगम से जगह खाली करने का नोटिस मिल गया ,ऐसे में उन लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा भी वहां पहुंच गए और उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। गड्ढा कॉलोनी में लगभग सैकड़ो परिवार निवास करते हैं उनका कहना है कि तीन-चार दिन पूर्व नगर निगम से उन्हें जगह खाली करने का नोटिस मिला है ।जिसमें कहा गया है कि गड्ढा कॉलोनी से निकल रहे नाले से दोनों तरफ 20-20 मीटर की जगह खाली कर दी जाए अन्यथा एक सप्ताह के बाद प्रशासन की टीम ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर देगी।

लगभग डेढ़ सौ परिवारों को यह नोटिस मिल चुका है और नगर निगम की टीम लगातार नोटिस लोगों को थमा रही है। ऐसे में गड्ढा कॉलोनी के लोगों में अब उजड़ने का भय व्याप्त हो गया है। उनका कहना है कि वह पूर्व की अपनी जमीन जायदाद बेचकर यहां पर रह रहे हैं और किसी प्रकार से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं ऐसे में यदि नगर निगम ने उन्हें उजाड़ दिया तो वह खुले आसमान के नीचे आ जाएंगे और रोजी-रोटी को मोहताज हो जाएंगे ।आज लोगों का गुस्सा बढ़ गया और वह सड़कों पर उतर आए घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा वहां पहुंच गए ।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों को एक के बाद एक उजाड़ने का काम कर रही है अभी एक दिन पूर्व ही भगवानपुर में दर्जनों लोगों को बेघर कर दिया गया और इससे पूर्व कल्याणी और बेगुल नदी के समीप रह रहे लोगों को भी नोटिस थमा दिया गया और अब गड्ढा कॉलोनी के सैकड़ो गरीब परिवारों को भी यह फरमान जारी कर दिया गया है कि वह जगह खाली कर दें ।उन्होंने कहा कि भाजपा को गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है और भाजपा गरीबों की सबसे बड़ी दुश्मन है और लगातार लोगों को उजाड़ रही है। शर्मा ने कहा कि गरीब जनता भाजपा को आने वाले नगर निगम चुनाव में करारा जवाब देगी और उन्हें नगर निगम से बेदखल कर देगी। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सभी गरीबों के साथ है और उन्हें उजड़ने नहीं देगी। इस दौरान तमाम कांग्रेसी और सैकड़ो गड्ढा कॉलोनी के लोग भी मौजूद थे।