28.2 C
Rudrapur
Friday, July 18, 2025

Rudrapur: ओमेक्स रिवेरा में चुनाव सम्पन्न: अभिषेक अध्यक्ष, राकेश सचिव, सुनील चुने गए कोषाध्यक्ष

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। शहर की पॉश कॉलोनी ओमेक्स रिवेरा में रविवार को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। कुल 820 पंजीकृत मतदाताओं में से 558 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए लोकतंत्र की भागीदारी निभाई। चुनाव अधिकारी की निगरानी में देर शाम मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए। अध्यक्ष पद की दौड़ में अभिषेक अग्रवाल ने 342 मत पाकर निर्णायक जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंदी राजकुमार अरोरा को 210 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर मनमोहन सिंह ने 309 मतों के साथ बाज़ी मारी, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अभिनव छाबड़ा को 238 वोट मिले। सचिव पद के लिए हुए मुकाबले में राकेश चौहान को 316 वोटों के साथ विजय मिली, जबकि योगेश लांबा को 235 मतों से संतोष करना पड़ा। कोषाध्यक्ष पद पर सुनील झावर ने 312 मत हासिल किए, वहीं ललित मोहन गोयल को 240 मत मिले। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

कॉलोनी के विभिन्न स्थानों पर विजयी उम्मीदवारों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और मिठाइयों का वितरण हुआ। माहौल पूरी तरह उत्सवी रहा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने अपनी जीत को कॉलोनीवासियों की उम्मीदों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता में साफ-सफाई, सुरक्षा, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और पार्कों का रखरखाव शामिल रहेगा। उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह ने कहा कि कॉलोनी का हर फैसला पारदर्शिता से लिया जाएगा और सभी निवासियों को साथ लेकर चलने की नीति अपनाई जाएगी। सचिव राकेश चौहान ने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लाकर शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया को सरल बनाने का वादा किया, जबकि कोषाध्यक्ष सुनील झावर ने वित्तीय पारदर्शिता और जनहित को प्राथमिकता देने की बात कही।

बताया जा रहा है कि इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत कुल 10 पदों पर मतदान हुआ, जिनमें कई पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सभी विजयी प्रत्याशियों ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कॉलोनी के चहुंमुखी विकास का भरोसा दिलाया।

image description
- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर