शिवम शर्मा, न्यूज प्रिन्ट
रुद्रपुर। रुद्रपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अंतत: बाजी रीना गौतम ने मार ली। गुरुवार को हुए मतदान में ममता जल्होत्रा को 15 वोट ही मिले, जबकि रीना गौतम ने 25 वोट हासिल कर निर्णायक बढ़त बनाई। इसके साथ ही रीना अब रुद्रपुर की नई ब्लॉक प्रमुख बनने जा रही हैं। चुनाव के दौरान जिस तरह से विपिन जल्होत्रा खेमे ने अपनी जीत को लेकर आत्मविश्वास जताया था, वह मतपेटियां खुलते ही धराशायी हो गया।
विरोधी गुट की प्रत्याशी और जितेंद्र गौतम की पत्नी रीना गौतम को दो दर्जन से अधिक बीडीसी सदस्यों का समर्थन पहले से ही हासिल था, जिसने मतदान के दिन सीधा असर दिखाया। चर्चा है कि इस पूरे चुनावी गणित में पूर्व विधायक की सक्रिय भूमिका रही, जिनकी शह पर जितेंद्र गौतम का गुट मजबूती से खड़ा रहा और विपिन जल्होत्रा के खिलाफ माहौल बनाया। यही वजह रही कि फ्लोर टेस्ट में ममता जल्होत्रा के लिए चुनौती और कठिन हो गई।
दिलचस्प यह है कि जिस तरह का अनुमान और विश्लेषण ‘न्यूज़ प्रिन्ट’ अखबार में मतदान से पहले प्रकाशित हुआ था कि हवा का रुख रीना गौतम के पक्ष में है वह चुनाव परिणाम के साथ सच साबित हो गया। कांग्रेस भले ही इस मुकाबले से बाहर रही, लेकिन उसके कुछ समर्थित बीडीसी सदस्यों के विपिन खेमे में जाने की उम्मीदें भी हवा हो गईं। अंतत: रीना के पक्ष में हुई लामबंदी ने भाजपा के भीतर ही भाजपा को मात दे दी। अब रुद्रपुर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर रीना गौतम काबिज हो गई हैं।
न्यूज़ प्रिन्ट का अनुमान, आंकड़ों में भी सौ फीसदी सही
रुद्रपुर/गदरपुर। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में न्यूज़ प्रिन्ट अखबार का पूर्वानुमान सौ फीसदी सही साबित हुआ। रुद्रपुर में मतदान से पहले ही अखबार ने हवा का रुख रीना गौतम के पक्ष में बताया था। नतीजों में रीना को 25 और ममता जल्होत्रा को 15 वोट मिले। गदरपुर में भी तस्वीर वैसी ही रही जैसी न्यूज़ प्रिन्ट ने पेश की थी।
ज्योति ग्रोवर को 22 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी जसविंदर कौर 18 पर सिमट गईं। दोनों ही जगह न सिर्फ रुझान, बल्कि आंकड़े तक अखबार की भविष्यवाणी से मेल खाते रहे। इससे एक बार फिर साबित हो गया कि चुनावी गणित समझने में न्यूज़ प्रिन्ट की पकड़ मजबूत है।
गदरपुर ब्लॉक प्रमुख पर ज्योति ग्रोवर का कब्ज़ा, 22 वोटों से मिली जीत
न्यूज प्रिन्ट संवाददाता
गदरपुर। कड़े मुकाबले के बाद गदरपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ज्योति ग्रोवर ने जीत हासिल कर ली। गुरुवार को हुई मतगणना में ज्योति को 40 में से 22 बीडीसी सदस्यों का समर्थन मिला, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी जसविंदर कौर को 18 वोट पर ही संतोष करना पड़ा। जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, मिठाइयां बंटी और जुलूस के साथ भाजपा जिंदाबाद के नारे गूंजे।

इस चुनाव को लेकर शुरू से ही गदरपुर का सियासी माहौल गरमाया हुआ था। संगठन ने स्थानीय विधायक के समर्थक को दरकिनार कर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के करीबी रिश्तेदार प्रीत ग्रोवर की पत्नी ज्योति को मैदान में उतारा था। इससे भाजपा के भीतर ही हलचल मच गई थी। यही नहीं, मतदान से पहले पांच बीडीसी सदस्यों के प्रमाण पत्रों को लेकर देर रात तक खूब हंगामा हुआ।

मामले में रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी कूद पड़े और सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। लेकिन मतदान और मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो गई; ज्योति ग्रोवर ने बहुमत के साथ ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी अपने नाम कर ली। जीत के बाद ज्योति ग्रोवर ने सभी समर्थकों और बीडीसी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वह ब्लॉक के चौतरफा विकास के लिए एकजुट होकर काम करेंगी।
वहीं, विधायक शिव अरोरा ने इसे भाजपा की एकतरफा जीत बताते हुए कहा कि पार्टी प्रत्याशी को हराने में जुटे लोगों के मंसूबे नाकाम हो गए हैं।



