15.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

Rudrapur: पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बनाया जाएगा…पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। सांसद अजय भट्ट ने सदन के माध्यम से मांग की की पंतनगर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने की पूरी क्षमता रखता है और हाल ही में उत्तराखंड की राज्य सरकार और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाए जाने के लिए उपयोग में ली जाने वाली भूमि की व्यवस्था कर दी है। श्री भट्ट ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनना इसलिए आवश्यक है कि न सिर्फ यहां से कुमाऊं क्षेत्र के पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि सामरिक दृष्टि से भी इस एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होना बेहद आवश्यक है उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से कुमाऊं मंडल में नैनीताल, कैंची धाम, भीमताल, जागेश्वर, आदि कैलाश और कैलाश मानसरोवर सहित दो दर्जन से भी अधिक ऐतिहासिक, पौराणिक और दार्शनिक स्थल व रमणीय स्थल में देश-विदेश से लोग हवाई सेवा के माध्यम से आ सकेंगे। इसके अलावा श्री भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के पंच केदार और विभिन्न पौराणिक स्थलों पर देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को हवाई सेवाओं का लाभ देने के लिए चिनियालीनिसोड,गोचर और पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से भी हवाई सेवा का सुचारू संचालन होना बेहद आवश्यक है, श्री भट्ट ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उत्तराखंड में हवाई सेवा का विस्तार यहां के पर्यटन तीर्थाटन और व्यावसायिक गतिविधियों को बूम करने में सहायक सिद्ध होगा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर