पुलिस विभाग के खिलाफ की नारेबाजी, बस अड्डे के समीप दिया धरना
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – आज दोपहर एक यातायात कर्मी ने टुकटुक चालक की जाम लगने पर पिटाई कर दी जिसको लेकर दर्जनो टुकटुक चालक भड़क गए और उन्होंने पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बस अड्डे के समीप महाराजा पैलेस के सामने धरना दे दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सीपीयू, यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर एक टुकटुक चालक महाराजा पैलेस की तरफ से वापस कट पार कर बस अड्डे की ओर जाने लगा।
इसी दौरान वहां कुछ अन्य वाहन होने कारण वहां जाम लग गया। आरोप है कि इस दौरान एक यातायात पुलिस कर्मी वहां पहुंचा और उसने उसे टुकटुक चालक से गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई लगा दी और इंदिरा चौक स्थित यातायात कार्यालय ले गया। उस युवक का आरोप है कि पुलिस ने चौकी में भी उसकी बुरी तरह पिटाई की उसके अलावा एक अन्य टुकटुक चालक को भी पीटा गया। जैसे ही इसकी जानकारी बाकी टुकटुक चालकों को लगी तो उनमें आक्रोश छा गया और दर्जनों की संख्या में टुकटुक चालक महाराजा पैलेस के समीप एकत्र हो गए और सड़क के बीचो-बीच धरना शुरू कर दिया। जिसको लेकर वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सूचना पर सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट, सीपीयू कर्मियों और यातायात पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचे और किसी तरह से उन्हें वहां से हटाया। बावजूद इसके सभी टुकटुक चालक पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते रहे ।उनका कहना था कि पुलिस आए दिन उन्हें परेशान करती है उनका आरोप था कि वह गरीब टुकटुक चालक हैं और पुलिस उनसे पैसे भी वसूलती हैं ऐसे में क्या वह टुकटुक चलाना छोड़कर अनैतिक कार्य करना शुरू कर दें ।सड़क पर हंगामा होता देख वहां मजमा लग गया। काफी देर तक टुकटुक चालकों का हंगामा होता रहा। उनका कहना था कि पुलिस की प्रताड़ना बंद की जाए। इस दौरान दर्जनों की संख्या में टुकटुक चालक मौजूद थे।