न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। की एक किशोरी लाखों के जेवरात समेत नकदी लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। किशोरी की मां ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर रंपुरा चौकी स्थित प्रीत विहार कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने तहरीर दी है। महिला ने बताया कि पांच जुलाई की सुबह जब वो उठी तो उसकी 16 साल की बेटी घर से लापता था। कुछ ही देर में उसे पता चला की उनकी अलमारी में करीब 80 हजार की नकदी और जेवरात भी गायब हैं। जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए बताई जा रही है। किशोरी के परिजनों ने अपने स्तर से किशोरी की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद उन्हें पता चला कि मुस्तफा उर्फ छोटू निवासी केलाखेड़ा से उनकी बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोरी की मां ने छोटू पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर घर से जेवरात चोरी करने के लिए प्रेरित करने के आरोप लगाए है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।