न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। जम्मू कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए उत्तराखण्ड के पांच वीर सपूतों को आज रुद्रपुर भगत सिंह चौक पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से पुलवामा जैसा हमला किया है। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए। जबकि कई जवान घायल हैं। आतंकी हमले में शहीद होने वाले सभी जवान देवभूमि उत्तराखंड के हैं। इस खबर के बाद से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। आतंकी हमले में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी शहीद हो गए। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि उत्तराखंड के पांच जवानों की शहादत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर में पनप रहे आतंकवाद को कुचलने का आह्वान किया है।
आतंकी हमले में 26 साल के आदर्श नेगी भी शहीद हो गए हैं। उनके बलिदान की खबर के बाद से परिवार में मातम पसर गया है। कठुआ के बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले के पास सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। पांचों जवान उत्तराखंड के गढ़वाल के हैं। जबकि कई जवानों के घायल होने की जानकारी भी मिल रही है। पांच जवानों की शहादत की खबर के बाद से देवभूमि शोक में डूब गई है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी शहीद हो गए। आदर्श की उम्र मात्र 26 साल थी। इतनी छोटी सी उम्र में ही उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इस दौरान हरविंदर सिंह हरजी, राजकुमार भूसरी, संजीव गुप्ता, तरुण दत्ता, जगदीश सुखीजा, ज्ञानी सुरेंद्र सिंह, प्राण ठक्कर, सुधीर अरोरा, संजय ठुकराल, विक्रम रावत, हरभजन सिंह, सुखवंत सिंह, अजय नारायण, ललित सिंह बिष्ट, गगन ग्रोवर, विकास बंसल, साजिद खान, शाहिद खान, जाकिर राजा, हरबंस गुंबर, सुरेंद्र गंगवार, मोहित चड्ढा, मीनू ,आकाश गुप्ता, वीरेश गंगवार, आदेश गंगवार, आनंद शर्मा, राशिद पाशा, राजा खान, डीके दुबे, वसीम त्यागी, सलीम खान, सेवा सिंह, अभिजोत सिंह ,बंटी राजोरिया, हैप्पी चौहान, बाबू मंसूरी, जोम्मी चाण्डा, फरीद अहमद मंसूरी, राजू गुप्ता, जगदीश गुंबर, जोनू, राजेश गर्ग, रविंद्र कुमार, राजकुमार ,ओमपाल कोली, ललित पांडे, विशाल मेहरा,बंटी कोली आदि लोक उपस्थित थे।