न्यूज़ प्रिंट,रूद्रपुर। रम्पुरा में श्री शिव मंदिर चौरासी घंटा कमेटी की ओर से आयोजित भगवान श्री राम की लीला के मंचन के अंतिम दिन लीला का शुभारम्भ भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने दीप जलाकर किया। साथ ही समापन पर रामलीला कलाकारों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आयोजकों ने भाजपा प्रदेश मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समापन समारोह में भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम समाज के लिए आदर्श और परम पूजनीय हैं। रामलीला समाज को सही मार्ग पर चलना सिखाती है। मर्यादा में रहकर ही किसी व्यक्ति को कोई कार्य करना चाहिए।
रामलीला से हर व्यक्ति को सीऽ लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राम लीला में भगवान श्रीराम ने रावण रूपी बुराई के उपासक को खत्म कर लोगों को सत्य के प्रति जागरूक किया जाता है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एक आदर्श पुरुष थे जिन्होंने पिता की आज्ञा के पालन के लिए वनवास काटा। आज की युवा पीढी को भी अपने माता-पिता की आज्ञा माननी चाहिए।
उन्होंने कहा कि रामलीला का आयोजन तभी सार्थक होगा जब रामलीला से सीख लेकर आदर्शों को जीवन में उतारा जाये। उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन करने वाली मंडली को सम्मानित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर, सुरेश कोली, धीरेश गुप्ता, मयंक कक्कड़, यादराम कोली, लालमन कोली, शंकर कोली, किशन कोली, धर्म सिंह काली, सुनील ठुकराल, देव मेनन, कल्लू राम, यादराम कोली, चन्द्रसेन चंदा, महेन्द्रपाल, विक्की पाल, भगवान दास, लालमन कोली, राहुल कोली, सोनू कोली, राजू श्रीवास्तव, सुनील कोली, धर्मेन्द्र कोली, राकेश कोली, धर्मवीर कोली, राजकुमार कोली, प्रताप कोली, ओमप्रकाश कोली, मुन्ना लाल, राजकुमार कोली, रोशन लाल, राजेश कोली, राम बहादुर कोली, सुरेश, रमेश कोली, राहुल आर्या, अमित कोली, सोनू, अंकित पाण्डेय आदि मौजूद थे।