न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर: आर.आई.टी.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन रूद्रपुर में मैकेनिकल ऑटो, प्रोडक्शन एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं हेतु कैम्पस प्लेसमेंन्ट का आयोजन किया गया जिसमें राने कम्पनी को आमंत्रित किया गया। कम्पनी के एच0आर0 हेड मिथुन कुमार एवं प्रोडक्शन हेड रविन्द्र सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार किया गया। प्रथम चरण में कुल 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिनमें से कम्पनी की टीम द्वारा 45 छात्र-छात्राओं को द्वितीय चरण के लिए चयनित किया गया। द्वितीय चरण के लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर कुल 36 छात्र-छात्राओं को कम्पनी हेतु चयनित किया गया जिनमें (मैकेनिकल इंजी0 प्रोडक्शन) के हिमांषु विष्ट, पंकज, सूरज राम, नेहा (मैकेनिकल इंजी0 ऑटोमोबाइल) के अमन यादव, ज्ञान सागर, करन तथा (इलेक्ट्रिकल इंजी0) के जीवन परगई, विषाल मिस्त्री, मनोज कुमार, विमलेष आदि छात्रों का चयन हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन अतुल बंसल, प्रेसीडेंट नैन्सी बंसल, प्रधानाचार्य ए0एन0 वर्मा आदि सहित सभी विभागाध्यक्षों द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी संस्थान के प्रधानाचार्य ए0एन0 वर्मा द्वारा यह बताया गया कि अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए संस्थान द्वारा कैम्पस प्लेसमेंन्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर संस्थान के इंजीनियरिंग हैड चन्दन गुप्ता, विभागाध्यक्ष सचिन कुमार, रिषभ वर्मा, टे्रनिंग एवं प्लेसमेंन्ट से विमल किषोर आजाद एवं उनकी टीम आदि उपस्थित रहे।