30.2 C
Rudrapur
Monday, October 20, 2025

Rudrapur: एसएसपी ने किये 34 पुलिस कर्मियों के तबादले…पढ़े पूरी खबर 

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने 34 पुलिस कर्मियों के तबादले कर दिए। एस एसपी ने भुवनेश्वर सिंह को पंतनगर से कुंडा ,रामकिशन को कुंडा से पंतनगर ,भुवन चंद्र को पुलिस लाइन से जीडी कार्यालय, महेश चंद्र को रुद्रपुर से सितारगंज, तपेंद्र जोशी को खटीमा से जयपुर ,संजय रावत को जीडी कार्यालय से पंतनगर, नवीन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कार्यालय काशीपुर से कुंडा, हरीश प्रसाद को कुंडा से आईटीआई, पीयूष भट्ट को जसपुर से काशीपुर, दीपचंद को कुंडा से रुद्रपुर, दिनेश  को पुलिस लाइन से गदरपुर, महेश राम को पुलिस लाइन से खटीमा ,समीर चौहान को बाजपुर से जसपुर ,मोहनचंद को एसओजी से खटीमा ,किरण कंबोज को पुलिस लाइन से गदरपुर, दिलीप कुमार को आईटीआई से रुद्रपुर ,हरिशंकर को पुलिस लाइन से किला खेड़ा, रमेश चंद्र को सितारगंज से रुद्रपुर, विकास चंद्र को रुद्रपुर से दिनेशपुर ,नेहा पांडे को पुलिस लाइन से किला खेड़ा, शंकर भाकुनी को पुलिस लाइन से यातायात रुद्रपुर, नवीन कुनियाल को खटीमा से पंतनगर ,कमल रावत को पुलिस लाइन से किच्छा, जितेंद्र को पुलिस लाइन से झनकईयां ,उषा को पुलिस लाइन से सिडकुल सितारगंज, संजय रावत को पुलिस लाइन से काशीपुर, गोपाल पांडे को पुलिस लाइन से सितारगंज, राजेंद्र जोशी को झनकईया से आईटीआई, अशोक सिंह को बाजपुर से दिनेशपुर ,विशाल कुमार को रुद्रपुर से आईटीआई ,अनुज त्यागी को बाजपुर से आईटीआई, जितेंद्र राम को आईटीआई से सितारगंज और अमित राज को आईटीआई से खटीमा स्थानांतरित कर दिया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर