15.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

Rudrapur: महिला अपराध और ड्रग्स माफियाओं पर होगी कड़ी कार्रवाई- डीजीपी…पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

जन संवाद कार्यक्रम के तहत डीजीपी ने लिए सुझाव, कहा पुलिस सदैव जनता के साथ 

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में ड्रग्स माफियाओं और महिला अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई  करेगी और उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी आज रामपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने वहां मौजूद व्यापारियों और उद्यमियों से सुझाव लिए और विश्वास दिलाया कि पुलिस उनके सुझावों पर अमल करेगी।

उन्होंने कहा कि सिर्फ उधम सिंह नगर जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में यातायात की समस्या सामने आई है। ओवरलोड वाहनों के कारण कई बार सड़क हादसे हुए हैं। इसके लिए जिला प्रशासन से वार्ता कर एक पुख्ता रणनीति बनाई जाएगी ताकि हर शहर में पार्किंग की व्यवस्था हो सके। इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर काम चल रहा है आने वाले 6 माह या 1 वर्ष में सभी जनपदों में भी पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।

उन्होंने कहा की कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं कि कई युवा स्मैक, अफीम ,चरस जैसे नशों की चपेट में आ जाते हैं जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो सकता है। ऐसे में पुलिस का प्रयास रहेगा की जो युवा नशे के लती बन रहे हैं उनके खिलाफ एकदम से पुलिस कड़ी कार्रवाई न करें बल्कि उनके अभिभावकों, शिक्षकों व समाज के अन्य लोगों का साथ मिलकर उसकी काउंसलिंग कराई जाए, ताकि उस युवा को मार्गदर्शन मिल सके और वह नशे से दूर हो सके। पुलिस का प्रयास रहेगा कि नशे की लत से बचने के लिए सभी सामाजिक संगठन मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए पुलिस का सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि जो युवा पहली बार नशे की लत का शिकार होते हैं तो इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं कि उन्हें जेल में ना डाला जाए बल्कि उनको सुधारने के प्रयास किया जाए ताकि उनका भविष्य बर्बाद ना हो सके। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी जो ड्रग्स माफिया हैं पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा उनके सभी अड्डों को नेस्तनाबूद किया जाएगा। उन्होंने कहा की महिला अपराध की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रही हैं। देश के कई हिस्सों में महिला अपराध हुए हैं।

पिछले दिनों रुद्रपुर में भी एक नर्स हत्याकांड हुआ था उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चियों जल्द इसका शिकार होती हैं। ऐसे में पुलिस, समाज और बच्चों के माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वह अपने नाबालिग बच्चों की देखभाल करें और उन पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया का जमाना है और हर बच्चे के हाथ में स्मार्टफोन है जो स्मार्टफोन फायदे कम और नुकसान अधिक दे रहा है, क्योंकि नाबालिग बच्चे इंटरनेट पर दुनिया भर की गंदगी से परिचित हो जाते हैं ।जिससे समाज का माहौल बिगड़ता है।

उन्होंने कहा नाबालिग बच्चों पर कड़ी नजर रखनी होगी और प्रयास करें कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों को स्मार्टफोन ना दिया जाए। उन्होंने कहा उधम सिंह नगर जनपद बाहरी सीमाओं से लगता है ऐसे में अपराधी अपराध कर अन्य राज्यों में चले जाते हैं जिस पर अब पुलिस पैनी नजर रख रही है।

उन्होंने कहा जनपद उधम सिंह में नये कप्तान बेहतर कार्य कर रहे हैं और उनका विश्वास है कि वह अपने कार्यों की बदौलत जनता का विश्वास जीतेंगे और उनकी तकलीफों को दूर करेंगे। डीजीपी ने कहा कि दक्ष चौक पर पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा, तिलक राज बेहड, बालकिशन मिड्ढा ,अशोक बंसल, संजय जुनेजा, दिवाकर पांडे, मनोज छाबड़ा, संदीप राव, तजेंद्र सिंह विर्क समेत विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर