जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। भगवानपुर कोलाडिया में उजाड़े गए परिवारों के पुनर्वास की मांग को लेकर आज जिला व नगर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी उदय राज सिंह को ज्ञापन सोपा ।डीएम को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भगवानपुर कोलाडिया में लोक निर्माण विभाग ने दर्जनों घरों को ध्वस्त कर दिया। जिससे वह लोग बेघर हो गए और उनके सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया। इसमें ऐसे बच्चे भी हैं जो पढ़ते हैं बेघर होने के कारण वह स्कूल नहीं जा पा रहे और उनकी कोई भी सुध नहीं ले रहा।

उन्होंने कहा कभी बारिश और कभी भीषण गर्मी के चलते यह लोग परेशान हो चुके हैं और बीमारियां बढ़ने का भी खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इन परिवारों को पुनर्वास के लिए पटटे उपलब्ध कराया जाए या फिर बागवाला में बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास में इन्हें पुनर्वासित किया जाए। कांग्रेसियों ने कहा जब तक उनके पुनर्वास की व्यवस्था नहीं होती तब तक शेल्टर हाउस की व्यवस्था की जाए तथा उनके भोजन व चिकित्सा की भी व्यवस्था की जाए। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, महानगर अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा पूर्व पाली का अध्यक्ष मीना शर्मा संदीप चीमा योगेश चौहान सौरभ चलाना मोनू निषाद रणजीत राणा अर्जुन विश्वास सुनील आर्य रामधारी गंगवार अशफाक अंसारी परवेज कुरैशी सतीश कुमार मौजूद थे।