कोषाध्यक्ष पद पर मुकाबला त्रिकोणीय, महामंत्री के लिये दो-दो हाथ करेंगे हरीश और मनोज
न्यूज प्रिन्ट संवाददाता, रुद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल चुनाव मेंं नाम वापसी के अंतिम दिन तक सभी दावेदार मैदान में डटे हैं। किसी भी दावेदार ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया है। ऐसे में महामंत्री पद पर दो और कोषाध्यक्ष पद के लिये तीन उम्मीदवार आपस में टकराएंगे। ४ फरवरी तक सभी प्रत्याशी व्यापारियों को रिझाने की कोशिश कर चुनाव को अपनी तरफ करने का प्रयास जारी रखेंगे। ४ फरवरी को मतदान के बाद उसी दिन शाम में परिणाम घोषित होंगे। चुनावी मुकाबले में जहां महामंत्री पद पर सीधी टक्कर हरीश अरोरा और मनोज छाबड़ा के बीच होती दिख रही है तो कोषाध्यक्ष पद के लिये मुकाबला त्रिकोणीय होने के चांस हैं। महामंत्री पद पर हाई प्रोफाइल नेता हरीश अरोरा को पूर्व में कोषाध्यक्ष रहे मनोज छाबड़ा से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि मनोज व्यापारियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। मनोज, ग्राउंड लेबल पर काम कर बिना शोर शराबे के चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मनोज ने दावा किया है कि वह चुनाव में जीत दर्ज करेंगे। वहीं, हरीश अरोरा पर जनप्रतिनिधियों को हाथ होना बताया जा रहा है। बकौल हरीश, वह चुनाव जीत रहे हैंं।
उधर, कोषाध्यक्ष पद की लड़ाई में बलविन्दर सिंह बल्लू, संदीप राव और पवन गाबा पल्ली के बीच मुकाबला त्रिकोणीय है। इन तीनों में एक नाम को लेकर अटकलें थी कि कोई एक चुनाव में बैठ सकता है लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। जिससे इस पद के लिये चुनावी रोमांच बरकरार है। बहरहाल, चुनावी रण में कौन बाजी मारेगा इसका निर्णय ४ फरवरी को ही होगा।