जल संस्थान में कार्यरत आउटसोर्स श्रमिकों ने प्रदर्शन कर सोंपा ज्ञापन
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर -वेतन, महंगाई भत्ता व वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जल संस्थान में कार्यरत आउटसोर्स श्रमिकों ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में कहा गया कि शाखा ऊधमसिंह नगर की समस्त इकाईयों की नगरीय एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं में आऊटसोर्स द्वारा कार्यरत श्रमिकों का माह मई 2024 से जून 2024 से वेतन एवं वर्ष 2018 से महागाई भत्ता भुगतान आज पर्यन्त तक नहीं किया गया है और शासन द्वारा 01 अप्रैल 2024 से बड़े हुए वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया। देहरादून मुख्यालय में 29 जून 2024 को सगठन द्वारा यार्ता की गयी और मुख्यालय द्वारा सभी शाखाओं को आदेशित किया गया है।

उन्होंने मांग की आऊटसोर्स द्वारा कार्यरत श्रमिको का माह मई 2024 एवं जून 20024 का बड़ा हुआ वेतन एवं महगाई भत्ता वर्ष 2018 से अप्रैल 2024 तक भुगतान न किये जाने का कारण संगठन मजबूर होकर 20 जुलाई से धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदार विभाग एच अनुबन्धित फर्म की होगी। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा ठेकेदार से दूरभाष पर वार्ता किये जाने पर उन्होंने सीधा यह कह दिया गया कि जब तक विभाग पेमेण्ट नहीं करेगा हम आपका वेतन नहीं दे पायेंगे। कहा कि विलम्ब से वेतन दिये जाने के कारण हमे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए ठेका प्रथा को समाप्त करते हुए हम सबको अनुबन्ध के आधार पर कार्य पर रख दिया जाये, जिससे कि हमे उपरोका कठिनाईयों/परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस दौरान विजय सिंह ,देवेंद्र सिंह ,जितेंद्र, सदरे आलम,पप्पू, रामकली, ओमप्रकाश सहित अन्य श्रमिक भी शामिल थे।