24.6 C
Rudrapur
Friday, October 17, 2025

Rudrapur के होनहार खिलाड़ी एशियन जूनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। शहर के तीन पेंचक सिलाट जूनियर खिलाड़ी – ब्रिजेश राजपूत, दिवागम सिंह और अंचल वर्मा-3rd एशियन जूनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप 25 से 30 सितंबर 2025 तक इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के तत्वावधान में शेर-ए-कश्मीर इंडोर स्पोट्र्स स्टेडियम, श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में आयोजित होगी।

पेंचक सिलाट एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव एवं खिलाडिय़ों के कोच बब्लू दिवाकर ने बताया कि रुद्रपुर के इन तीन जूनियर खिलाडिय़ों का एशियन चैंपियनशिप में चयन होना अत्यंत गौरवपूर्ण है। इस उपलब्धि से उत्तराखंड के खेल जगत में हर्ष की लहर है। पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड को पूर्ण विश्वास है कि ये खिलाड़ी चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीतकर रुद्रपुर, उत्तराखंड और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन करेंगे।

कोच दिवाकर ने बताया कि इन खिलाडिय़ों ने दिवाकर स्पोट्र्स एंड फिटनेस एकेडमी में सुबह-शाम लगातार 6 से 8 घंटे प्रतिदिन अभ्यास कर इस प्रतियोगिता के लिए गहन तैयारी की है। एशिया के 21 देशों के 500 से अधिक चुनिंदा खिलाड़ी 23 सितंबर को श्रीनगर, जम्मू कश्मीर पहुंचेंगे, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन खिलाडिय़ों की प्रतिभा का प्रदर्शन होगा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर