न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा और ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम नारायणपुर कोठा में दर्जनों पौधों का रोपण किया गया। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा का सभी को संकल्प लेना चाहिए और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि मानव जीवन की रक्षा हो सके ,क्योंकि यदि पर्यावरण असंतुलित हो गया तो मानव जीवन का खतरा बढ़ जाता है।

ऐसे में सभी लोगों को पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए एक पेड़ मां के नाम का संकल्प लिया है ऐसे में सभी लोगों को वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालय के अलावा पूरे गांव में दर्जनों पौधों का रोपण किया और अपील की सभी ग्रामवासी इन पौधों की रक्षा करें ताकि यह पल्लवित हो सके।ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा,डाक्टर राजीव,भानु शाही, अंकित पाठक, नारायण पाठक,विवेक, सूरज गंगवार, मनोज, कृपाल जयराम रविकांत वर्मा ,आदि