न्यूज़ प्रिन्ट संवाददाता
जसपुर। रामचंद्र सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सप्तशक्ति संगम का कार्यक्रम बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षाअनीता जैन ,मुख्य अतिथि प्रतिभा रस्तोगी, मुख्य वक्ता मनमीत शर्मा, विशिष्ट अतिथि सलोनी जैन और चारुल जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विद्या भारती द्वारा पूरे देश में सप्त शक्ति संगम के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जिसमें मातृ शक्ति की शक्तियां, नारी शक्ति का सम्मान, पर्यावरण ,कुटुंब प्रबोधन के विषय पर इन कार्यक्रमों को किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनमीत शर्मा ने नारी शक्ति और सप्तशक्ति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया उन्होंने कि हम सब मिलकर अपने घर अपने परिवार अपने राज्य अपने देश को जगसिरमौर के उच्च शिखर तक ले जाने की कल्पना हम सब ने करनी है। परिवारों में भजन ,कीर्तन, सहभोज के कार्यों के द्वारा एकरूपता लानी है। कार्यक्रम में प्रबंधक मुनीष जैन , शिवानी जैन ,प्रफुल्ल जैन आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र जोशी ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया।


