अंबेडकर पार्क से शुरू हुआ पौधरोपण, किच्छा क्षेत्र में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
न्यूज प्रिन्ट, किच्छा। उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर बुधवार को अलबेला फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण बचाओ अभियान के अंतर्गत एक विशेष पौधारोपण व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान की शुरुआत सुबह 5:30 बजे अंबेडकर पार्क किच्छा से हुई। फाउंडेशन की टीम ने नगर के विभिन्न स्थलों पर पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
अलबेला फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार मित्तल ने इस मौके पर क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे पेड़ लगाकर और उनकी देखभाल करके पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम के तहत राजकीय व निजी विद्यालयों, रेलवे स्टेशन, अम्बेडकर पार्क, आवास विकास के पार्क, किशनपुर क्षेत्र, सरदार बल्लभ भाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत नगर के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण किया गया। संस्था के अनुसार, अब तक करीब 285 पौध लगाए जा चुके हैं और यह क्रम अभी जारी है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जयंत मित्तल, कृष्णा गोयल, विवेक कोली, धीरज यादव, दीक्षा सक्सेना, पूजा श्रीवास्तव, हरनीत कौर, मंजू श्रीवास्तव, सोनम मित्तल, पलक मित्तल, अंजना श्रीवास्तव, लक्ष्मी मित्तल, जया मिगलानी, गंगा देवी, उषा देवी, महेंद्र कोली, सृष्टि यादव, गणेश कुमार, मोहित कुमार, दीपक बंसल, राजीव अग्रवाल, शिव कुमार सक्सेना (शिब्बू), ठाकर संतोष कुमार सिंह एवं मनीष सिडाना सहित अन्य स्वयंसेवकों ने योगदान दिया।