अमेरिका में समुदाय के खिलाफ दिए गए बयान पर भड़का सिख समाज
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर -पिछले दिनों अमेरिका में सिख समाज के खिलाफ दिए गए राहुल गांधी के बयान पर समाज भड़क गया। उन्होंने आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भगत सिंह चौक पर उनका पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सिखों की पगड़ी और कड़े को लेकर अमेरिका में जो बयान दिया है वह बेहद निंदनीय है ।राहुल गांधी के इस बयान से सिख समाज की भावनाएं आहत हुई हैं ।उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदुस्तानी होने पर गौरव है वह हिंदुस्तान के सच्चे सपूत हैं ,जिस प्रकार से राहुल गांधी ने उनके लिए बयान दिया है वह उसका डटकर विरोध करेंगे और जब तक वह समाज से माफी नहीं मांगेंगे यह विरोध जारी रहेगा और आने वाले चुनाव में कांग्रेस को इसका जवाब देंगे ।पुतला फूंकने वालों में जिला उपाध्यक्ष संदीप बाजवा, धर्म सिंह कोली, अनमोल विर्क, दिलजोत सिंह बाजवा ,विक्रम सिंह, जितेंद्र संधू, सोनू अनेजा, उपकार सिंह, सुनील ठुकराल ,मनजीत सिंह आदि मौजूद थे।