24.8 C
Rudrapur
Monday, August 18, 2025

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां शुरु, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। इस संदर्भ में रविवार की सायं श्री दुर्गा मंदिर में क्षेत्रवासियों की एक बैठक देवाशीष मंडल की अध्यक्षता व दिलीप अधिकारी के संचालन में आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से आयोजन कमेटी का गठन किया गया।

कमेटी में जिन लोगों को विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें अध्यक्ष कार्तिक चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष किशोर डे, राज सरकार, राज चक्रवर्ती, अभिनव दत्ता, सचिव डा. सुमित राय, उपसचिव मनोज कर, बिट्टू ढाली, कोषाध्यक्ष प्रदीप साहा, ऑडिटर सचिन मंडल, आरती प्रभारी सुबीर दास, मीडिया प्रभारी विकास गाइन, सांस्कृतिक प्रभारी दिलीप अधिकारी, पंडित नन्द शेखर गांगुली, शुभम दास, सुभाष स्वर्णकार, महेश राय शामिल हैं।

वक्ताओं ने कहा कि यह नवगठित कमेटी आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। सभी क्षेत्रवासियों इस धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दे। बैठक में मुख्य रूप से शंकर चक्रवर्ती, परिमल राय, चंद्रशु गांगुली, अजीत साहा, राजकुमार साहा, जगदीश कर्मकार, गोपाल मंडल, परिमल मंडल, समीर दास, तुलसी साहा, मानस बैरागी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर