न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर । ट्रेड यूनियन ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की जिला कमेटी की मीटिंग आज ऐक्टू के किच्छा बाईपास स्थित कार्यालय में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष रीता कश्यप ने कहा कि आने वाली 28 दिसंबर को हल्द्वानी में यूनियन का राज्य सम्मेलन प्रस्तावित है। सभी ब्लॉकों से यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आशाओं की मांगों को उठाना ,नए श्रम कोड्स के खिलाफ संघर्ष और नई राज्य परिषद व कार्यकारिणी का निर्माण करना है। हमें इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से सम्मेलन की तैयारियों में जुटना होगा।

जिला अध्यक्ष ममता पानू ने कहा कि हमारी यूनियन आशा वर्कर्स के शोषण के खिलाफ 2011 से संघर्ष करती आ रही है। यूनियन ने कई लड़ाइयां संघर्ष के दम पर जीती भी हैं
। खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


