15.1 C
Rudrapur
Tuesday, December 16, 2025

मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू….

अवश्य पढ़ें

डीएम नितिन भदौरिया ने किया उद्घाटन, बोले—खेल जीवन का अभिन्न अंग

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। उत्तराखण्ड वॉलीबाल एसोसिएशन एवं खेल विभाग के तत्वाधान में रूद्रपुर मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय महिला वॉलीबाल चौंपियनशिप-2025 का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, अध्यक्ष उत्तराखण्ड वॉलीबाल एसोसिएशन कमलेन्द्र सिंह धानक, महासचिव उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन डॉ0 डीके सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से ही खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का अवसर मिलता है।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं खिलाडिय़ों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाती है और आगे चलकर यही खिलाड़ी प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना व अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा आज खेलों में युवाओं को आगे बढऩे के अवसर मिल रहे हैं। खेलों से युवा अपना भविष्य संवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि मन मस्तिक भी स्वस्थ रहता होता है।

उन्होने कहा सभी खिलाड़ी टीम भावना के साथ खेले व अपना शत-प्रतिशत देकर टीम को जिताये। उन्होने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामना व बधाई दी। इस अवसर पर महासचिव ओलम्पिक एसोसिएशन डॉ. डीके सिंह व जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने भी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी व सभी खिलाडिय़ों से खेल भावना से खेलने की अपील भी की। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय वॉलीबाल चैम्पियनशिप महिला 11 व 12 दिसम्बर एवं पुरूष चैम्पियनशीप 13 व 14 दिसम्बर को आयोजित होगी। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय महिला वॉलीबाल चैम्पियनशिप में जनपद अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार व देहरादून की कुल राज्य की 10 टीमों के लगभग 130 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही है।
कार्यक्रम में महासचिव उत्तराखण्ड साईकिलिंग एसोसिएशन दिवेश पाण्डे, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित कोच, रेफरी, खिलाडी़ आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर