26.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

रुद्रपुर: डीपीएस में सत्र 2024-25 के लिए छात्र संसद का गठन, मेधावी विद्यार्थियों को विद्यालय ने किया सम्मानित, पढ़े पूरी खबर….

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज सत्र 2024-25 के लिए छात्र संसद का गठन किया गया और साथ ही पिछले सत्र के मेधावी छात्रों का विद्यालय द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय परंपरा का निर्वाह करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर और अतिथियों के स्वागत के साथ शुरू हुई। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एवं अतुल बंसल मैनेजिंग डायरेक्टर, इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं डॉ संजीव सुमन सहायक प्रोफेसर पंतनगर विश्वविद्यालय थे। समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों ने सभी आगन्तुक अतिथियों और अभिभावकों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में प्रत्येक हाउस से चयनित छात्र-छात्राओं ने शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया और छात्र परिषद के सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए शपथ ग्रहण की और अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही कक्षा 6 से 12 तक प्रतिभावान छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ आगन्तुक अतिथियों ने सम्मानित किया।
विशिष्ठ अतिथि बंसल ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का बहुत महत्त्व है यदि हम छात्र जीवन से ही अनुशासन पर ध्यान देंगे तो हम एक अच्छे नागरिक बन सकते हैं। उन्होंने डीपीएस के सभी अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने सभी प्रतिभावान छात्रों को बधाई दी और साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र संसद छात्रों में नेतृत्वशीलता का विकास करती है जिससे वह अपनी जिम्मेदारियों के लिए तैयार होते हैं। अंत में कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर