22 C
Rudrapur
Monday, October 20, 2025

Rudrapur: नगर निगम में उपनगर आयुक्त का किया घेराव…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

नोटिस मिलने के बाद नदी किनारे रह रहे लोगों को उजड़ने का भय

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। बैगुल और कल्याणी नदी के समीप रह रहे  लोगों ने आज पूर्व पालिकाध्यक्ष  मीना शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचकर उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सोंपा। उपनगर आयुक्त को सोंपे गये ज्ञापन में कहा कि बैगुल और कल्याणी नदी के समीप रह रहे लोगों को नगर निगम की तरफ से नोटिस दिए गए हैं जिसके माध्यम से उन्हें हटने के आदेश दे दिए हैं। जबकि वह कई दशकों से परिवार सहित यहां निवास कर रहे हैं और अपनी सभी जमा पूंजी मकान बनाने में खर्च कर दी है, ऐसे में उजड़ने की आशंका से उनमें भय का माहौल है। उनके पास बिजली कनेक्शन ,आधार कार्ड ,पहचान पत्र, राशन कार्ड और बैंक खाता भी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि वहां रह रहे लोगों की समस्या का निवारण किया जाए। इस दौरान पूर्व पार्षद मोनू निषाद रणजीत राणा रामधारी गंगवार मोहन कुमार अशफाक परवेज कुरैशी सुशील मंडल आदि लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर