न्यूज प्रिन्ट,खटीमा । आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखंड के निर्देशानुसार खटीमा– मझोला सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय में गन्ना क्लीनिक एवं परामर्श केन्द्र का शुभारंभ किया गया। गन्ना क्लीनिक एवं परामर्श केन्द्र में गन्ने की फसल में लगने वाले रोग,कीट एवं गन्ने की उन्नत खेती के संबंध में उपचार एवं जानकारियां दी जाएगी। खटीमा- मझोला सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय पर गन्ना क्लीनिक का शुभारंभ समिति अध्यक्ष बलविन्दर सिंह खिंडा, किसान नेता प्रकाश तिवारी, पूर्व समिति अध्यक्ष भगवंत सिंह खालसा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान एक दूसरे को बधाई दी गयी। समिति अध्यक्ष बलविन्दर ढिल्लों ने कहा कि गन्ना क्लीनिक से रोग का उपचार उन्नत खेती की जानकारी के अलावा किसानों को वैज्ञानिक तौर तरीकों से भी अवगत कराया जाएगा। किसान नेता तिवारी ने कहा कि सरकार के इस प्रयास से किसानों का गन्ने की फसल के प्रति रूझान बढ़ेगा। इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष प्रभदीप सिंह, अमरदीप सिंह, अशोक कुमार, कैलाश पंत, प्रगतिशील कृषक, नितिन रस्तोगी, अमरीक सिंह, मनमोहन सिंह सोहेल, जसवीर सिंह एवं समिति सदस्य मौजूद रहे।
सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय में गन्ना क्लीनिक एवं परामर्श केन्द्र का किया गया शुभारंभ


