न्यूज प्रिन्ट रामनगर । ग्राम पुछड़ी क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के बाद प्रभावित परिवारों ने गुरुवार को तहसील में सांकेतिक धरना देकर पुनर्वास और विस्थापन की व्यवस्था न होने पर कड़ा विरोध जताया। मालिकाना हक संघर्ष समिति के अध्यक्ष एस. लाल, ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी औरब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में पीडि़तों ने रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट और एसडीएम प्रमोद कुमार को ज्ञापन भी सौंपा। धरने के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के साथ ही प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, भोजन और रहने की उचित व्यवस्था करनी चाहिए थी।
आरोप लगाया कि चार दिन बीत जाने के बावजूद कई परिवार खुले आसमान के नीचे ठंड में रहने को मजबूर हैं, जहाँ न भोजन की व्यवस्था है और न निवास की। प्रभावितों ने सरकार और वन विभाग से ठंड से बचाव, भोजन और रहने की व्यवस्था तुरंत उपलब्ध कराने की मांग की। चेतावनी दी गई कि यदि 20 दिसंबर तक मांगे पूरी नहीं हुईं तो 21 दिसंबर से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि और विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन भी शामिल होंगे।
पुनर्वास की मांग को लेकर उजाड़े गए परिवारों का तहसील में सांकेतिक धरना
न्यूज प्रिन्ट रामनगर । ग्राम पुछड़ी क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के बाद प्रभावित परिवारों ने गुरुवार को तहसील में सांकेतिक धरना देकर पुनर्वास और विस्थापन की व्यवस्था न होने पर कड़ा विरोध जताया। मालिकाना हक संघर्ष समिति के अध्यक्ष एस. लाल, ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी और Óयेष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में पीडि़तों ने रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट और एसडीएम प्रमोद कुमार को ज्ञापन भी सौंपा।
धरने के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के साथ ही प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, भोजन और रहने की उचित व्यवस्था करनी चाहिए थी। आरोप लगाया कि चार दिन बीत जाने के बावजूद कई परिवार खुले आसमान के नीचे ठंड में रहने को मजबूर हैं, जहाँ न भोजन की व्यवस्था है और न निवास की। प्रभावितों ने सरकार और वन विभाग से ठंड से बचाव, भोजन और रहने की व्यवस्था तुरंत उपलब्ध कराने की मांग की। चेतावनी दी गई कि यदि 20 दिसंबर तक मांगे पूरी नहीं हुईं तो 21 दिसंबर से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि और विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन भी शामिल होंगे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


