27.5 C
Rudrapur
Monday, July 7, 2025

कार्यवाही करो अन्यथा दूंगा अनिश्चितकालीन धरना : बेहड़

अवश्य पढ़ें

विधायक ने आरोपित को निलंबित कर मुकद्मा करने के साथ एसआईटी जांच की भी की मांग

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। अश्लील ऑडियो मामले में किच्छा विधायक ने जिला पुलिस प्रशासन पर आरोपित एसएचओ को बचाने का आरोप लगाया है। विधायक ने आरोपित के खिलाफ निलंबन और मुकद्में की कार्यवाही नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है। उन्होंने डीजीपी से वार्ता कर दो दिन का समय दिया है। हालांकि, उनकी प्रेस वार्ता के कुछ समय बाद शीर्ष अधिकारियों ने आरोपित एसएचओ को निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि उधम सिंह नगर की पुलिस, अश्लील ऑडियो मामले में राजनीति करने की कोशिश कर रही है। दरअसल, गुरुवार को विधायक बेहड़ ने एक ऑडियो टेप मीडिया में देकर पंतनगर थानाध्यक्ष पर एक लड़की से अश्लील बातें करने का आरोप लगाया। ऑडियो टेप में लड़की को कार में बिठाकर और उससे किस देने की मांग की जा रही है। लड़की के मना करने के बाद भी आरोपित बार-बार किस देने की बात को दोहरा रहा है। बेहड़ ने बताया कि उन्होंने ऑडियो टेप को डीजीपी को भी भेजा है। लेकिन इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपित एसएचओ के खिलाफ न तो मुकद्में की कार्यवाही हुई और न ही उसका निलंबन किया गया। इस पर बेहड़ ने आरोप लगाया कि जिला पुलिस प्रशासन आरोपित को बचाने में लगा है। साथ ही पुलिस प्रशासन इस मामले में राजनीति कर रहा है। वहीं, पीडि़त लड़की को भी डराने का काम किया जा रहा है। बेहड़ ने कहा कि उनके रहते लड़की के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि दो दिन के भीतर आरोपित एसएचओ का निलंबन कर उसके खिलाफ मुकद्मा दर्ज नहीं हुआ तो वह हजारों की संख्या में लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे और इस मामले को प्रदेश स्तर का बना देंगे। बेहड़ ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि पुलिस सही कार्रवाई करे अन्यथा वह पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे। उन्होंने इस पूरे मामले की एसआईटी जांच की मांग की है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर