पीएसी परिसर में हरियाली तीज की धूम, रंग-बिरंगे परिधानों में झूला-झूलती नजर आईं महिलाएं
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। 46वीं वाहिनी के सेनानायक आईपीएस अधिकारी पंकज भट्ट के निर्देशन में पीएसी परिसर पीएसी में पुलिस परिवार की महिलाओं व महिला कर्मियों ने तीज त्यौहार का आयोजन किया।
तीज अवसर पर हेमा बिष्ट ज्वाईंट कमिश्नर जीएसटी के मार्गदर्शन में अतिथि लक्ष्मी भट्ट, द्वितीय अपर जिला जज मीना देउपा, विनीता, प्रतिमा भट्ट, सहायक सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी, सुश्री कविता बडोला,पुष्पा बजेली, सुप्रिया माहरा ने दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना करते हुए महोत्सव का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात मॉं सरस्वती वंदना कर नन्हे एवं पुलिस परिवार की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके बाद तीज क्वीन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों ने रैंप वॉक कर तीज क्वीन प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में युवतियां और महिलाएं ने रंग-बिरंगे परिधानों में हरियाली तीज हेतु लगे झूला झूलकर तथा लोकगीतों की धुन में थिरकर पर्व का आनन्द लिया। कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल ने तीज क्वीन का खिताब की घोषणा की। इसके बाद तीज क्वीन का ताज किरन नेगी, प्रथम रनरअप, पूनम गोस्वामी द्वितीय रनरअप, चंद्रा को प्रदान किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।