रुद्रपुर। रुद्रपुर मार्ग पर शनिवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या या दुर्घटना की आशंका के आधार पर जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी और कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान रानीखेत निवासी 50 वर्षीय मोहन बिष्ट पुत्र बचे सिंह के रूप में हुई, जो किशनपुर के मिनी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कंपनी में कार्यरत था।
शुक्रवार को उसकी नाइट शिफ्ट में ड्यूटी थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। परिजनों ने रातभर उससे संपर्क की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी। शनिवार सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक ने शुक्रवार रात अत्यधिक शराब का सेवन किया था। ई-रिक्शा पर साथ बैठे लोगों ने भी इसकी पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
