मकान पर कब्जा नहीं मिलने से डिप्रेशन में था मृतक
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। मकान पर कब्जा नहीं मिलने से डिप्रेशन में चल रहे व्यक्ति की मौत के बाद परिजन उसके शव को ट्रांजिट कैंप थाने ले आये। जहां शव को थाने के बाहर रखकर उनके द्वारा जोरदार हंगामा किया गया। उनका आरोप है कि मकान के सौदे के बाद पूरी रकम अदा करने के बावजूद विक्रेता द्वारा कब्जा नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते ही उनके परिवार के मुखिया की मौत हुई है। लोगों ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुये नारेबाजी की है। जानकारी के अनुसार आवास विकास गंगापुर रामपुर निवासी प्रेम चन्द सैनी पुत्र रूप चन्द सैनी ने ओमप्रकाश राजपूत निवासी शास्त्रीनगर गंगापुर रोड रुद्रपुर से 60 लाख रुपये में एक मकान खरीदा था।

परिवार के लोगों के मुताबिक उनके द्वारा सौदे की पूरी रकम विक्रेता को दे दी गयी है। लेकिन उसके द्वारा मकान पर कब्जा नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर वह लंबे समय से चक्कर कटा रहा है। यही नहीं, शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा भी कार्यवाही नहीं की गयी। उनका कहना है कि इसी कारण डिप्ररेशन में थे और उनकी मौत हो गयी। परिजनों ने उनकी मौत के बाद मंगलवार को ट्रांजिट कैंप थाने के बाहर शव को रखकर जोरदार हंगामा किया। लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये न्याय की गुहार लगाई है। खबर लिखे जाने तक परिजन शव को लेकर थाने के बाहर हंगामा कर रहे थे। उधर, पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। परिजनों ने इस संबंध में एक तहरीर भी थाने में दी है।