34.3 C
Rudrapur
Saturday, May 3, 2025

Rudrapur : श्रमिक दिवस पर ‘द हारमनी क्लब’ ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। श्रमिक दिवस के अवसर पर द हारमनी क्लब द्वारा नारायण अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर के सहयोग से ओमेक्स क्लब में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में सोसाइटी के गाड्र्स, हाउस हेल्प, ड्राइवर्स सहित करीब 150 से अधिक जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर का उद्देश्य उन गरीब महिलाओं और श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था, जो दिन भर घरों में काम करती हैं लेकिन अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पातीं। इस दौरान महिलाओं को मेनोपॉज से संबंधित जानकारी भी दी गई। अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सभी लाभार्थियों की जाँच की गई और उन्हें उचित सलाह एवं नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

शिविर में डॉ. सोनिया अदलखा (फिजिशियन), डॉ. अनु नामग्याल और डॉ. मोनिका ने प्रमुख रूप से सेवाएं दीं। शिविर में ईसीजी, पीएफटी, थायरॉइड, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन तथा यूट्रस से संबंधित जांचें की गईं। क्लब की सदस्याओं ने बताया कि द हारमनी क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग की मदद करना है। क्लब समय-समय पर ऐसे जनसेवा कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इस अवसर पर क्लब की सदस्य धरा, सरीना, जसमीत, अंजु, अमिता, सुनीती, मोनिका, तन्नवी, मधु और रुचि उपस्थित रहीं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर