10.5 C
Rudrapur
Monday, January 26, 2026

Rudrapur: जेपी नगर में महापौर ने किया शिव मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। वार्ड नंबर 01 स्थित फुलसुंगी क्षेत्र की जेपी नगर कॉलोनी में धार्मिक आयोजन के तहत शिव मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि विधिविधान से पूजन कर मंदिर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। महापौर विकास शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जेपी नगर कॉलोनी में शिव मंदिर की स्थापना का निर्णय न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक पहचान की दृष्टि से भी अत्यंत सराहनीय है।

मैं इस पुनीत कार्य से जुड़े सभी नागरिकों, कॉलोनीवासियों एवं आयोजकों को दिल से बधाई देता हूँ। नगर निगम की ओर से इस मंदिर निर्माण हेतु जो भी आवश्यक सहयोग होगा, वह नि:संकोच और प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जायेगा। शर्मा ने कहा कि नगर के धार्मिक स्थलों को सजाने, संवारने एवं उनका समुचित विकास करने का उन्होंने एक नैतिक और सामाजिक संकल्प लिया है। इसी संकल्प के अंतर्गत शहर में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संरचनाओं को संवर्धित किया जा रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों को धार्मिक पहचान देने के उद्देश्य से चौराहों पर धार्मिक चिन्ह लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत इंदिरा चौक पर डमरू की स्थापना के लिए भूमि पूजन भी किया जा चुका है आगे अन्य चौराहों को भी एक अलग धार्मिक पहचान दिलाने के लिए काम किया जायेगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ष्हमारा लक्ष्य केवल नये धार्मिक स्थलों का निर्माण नहीं है, बल्कि पुराने एवं ऐतिहासिक मंदिरों, गुरुद्वारों एवं अन्य पूजा स्थलों के सौंदर्यीकरण, सुव्यवस्था एवं सुविधाओं के उन्नयन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। धार्मिक स्थलों के आसपास साफ -सफाई, रोशनी, पेयजल, बैठने की व्यवस्था जैसे मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की जायेगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। महापौर ने लोगों से आह्वान किया कि वे मंदिर के निर्माण कार्य में यथासंभव योगदान दें और इसे सामाजिक एकता का केंद्र बनाएं।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा, कॉलोनी अध्यक्ष तिवारी, पार्षद राजेंद्र राठौर, पवन राणा, एमपी मौर्य, ओबीसी मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपराम लोधी, मनीष तिवारी एवं राजीव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर