न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर। राजकीय शिक्षक संघ कुमायूँ मण्डल का षष्टम द्विवार्षिक अधिवेशन दिनांक 22 व 23 दिसम्बर 2025 को उदयराज हिंद इंटर कालेज काशीपुर में सम्पन्न होगा। अधिवेशन के के संयोजक राजकुमार चौधरी प्रान्तीय उपाध्यक्ष रा.शि. सं. उत्तराखण्ड ने बताया कि इस अधिवेशन में कुमायूँ मण्डल के छह जनपदों के लगभग 12 हजार शिक्षकों द्वारा चयनित लगभग एक हजार दो सौ प्रतिनिधियों द्वारा मण्डलीय अध्यक्ष, मन्त्री समेत कुल नौ पदों पर उम्मीदवारों का निवर्वाचन किया जायेगा।
अधिवेशन का उद्घाटन माननीय विधायक रुद्रपुर श्री शिव अरोरा जी द्वारा दिनांक 22.12.2025 को प्रातः 11:00 बजे किया जायेगा। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीपक बाली जी महापौर काशीपुर द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर श्री एस.पी. सेमवाल अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा, कुमायूँ मण्डल नैनीताल तथा श्री रामसिंह चौहान अध्यक्ष रा.शि. स. उत्तराखण्ड तथा श्री रमेश पैन्यूली प्रान्तीय महामन्त्री रा.शि.सं. उत्तराखण्ड विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, उदघाटन के उपरान्त शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य पर एक गोष्ठी का आयोजन होगा। इसमें वक्ताओं द्वारा वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य पर बिचार विमर्श किया जायेगा। गोष्ठी के उपरान्त द्वितीय सत्र में नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराया जायेगा। नामांकन के उपरान्त प्रत्याशियों द्वारा अपने पक्ष में सम्बोधन किया जायेगा।
या द्वितीय दिवस दि 23.12.25 को प्रात: 8.00 बजे से मतदान प्रारम्भ होकर दोपहर 2.00 बजे समाप्त होगा। राजकुमार चौधरी ने सभी मतदाता शिक्षकों का आहवान किया कि सभी शिक्षक वैध विभागीय पहचान पत्र अवश्य साथ लायें । इस दौरान भोजन तथा सुरक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्था स्थलीय संयोजक मण्डल द्वारा की जायेगी दोपहर तीन बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। मतगणना समाप्ति के उपरान्त नवीन चयनित प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
राजकुमार चौधरी ने बताया कि संयोजक के रूप में उनके द्वारा प्रयास किया गया है कि अधिवेशन निर्विवाद व निर्विहन तथा निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु कई प्रधानाचायौ व कार्मिकों को विभागीय अधिकारियों की सहमति तथा दिशा निर्देशन में उत्तरदायित्व सौंपे गये हैं।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


