न्यूज प्रिन्ट काशीपुर ।: कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के आवाहन पर होने वाली दिल्ली के रामलीला मैदान में आगामी 14 दिसंबर को वोट चोर_गद्दी छोड़ महारैली की तैयारी के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक कर उसको सफल बनाने का रणनीति तय की। स्थानीय गौड सभा में महानगर कांग्रेस कमेटी की महानगर अध्यक्ष अलका पाल की अध्यक्षता में संपन्न कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक में एक जुट होकर रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया।

महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षत अलका पाल ने बताया की रैली की सफलता के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं से रैली में पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है साथ ही उनको इस कार्य के लिए सेक्टर वाई जिम्मेदारी दी जा रही है। बैठक में काशीपुर जिला कमेटी के पर्यवेक्षक एआईसीसी सदस्य एवं प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा ने बताया कि काशीपुर से 100 कारों के काफिला में लगभग 500 लोग दिल्ली कूच करेंगे, रैली की मॉनिटरिंग एआईसीसी और पीसीसी के ऑब्जर्वर द्वारा की जाएगी साथ ही कार्यकर्ताओं के द्वारा बस द्वारा भी प्रस्थान किया जाएगा,वही विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि काशीपुर के 40 वार्ड में रैली की सफलता के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है।
जिससे रैली में काशीपुर की भागीदारी अधिक हो। लंबे समय के बाद आयोजित कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह और एकजुटता दिखाई दी। इस अवसर पर सर्वश्री अलका पाल अनुपम शर्मा, मुशर्रफ हुसैन, विमल गुड़िया, हरीश कुमार सिंह, सुरेश शर्मा, सुभाष पाल, मंसूर मंसूरी, नौशाद अंसारी,आरिफ सैफी, संदीप चतुर्वेदी, ब्रह्मपाल, परमजोत सिंह, रोशनी बेगम, इरफान गुड्डू, अजीज कुरैशी, साबिर एलाउंसर,अनीस अंसारी, सुरेंद्र सागर, रामकिशोर सैनी कुलदीप सिंह ऐरी, भीमसेन सैनी, गोपाल सैनी, टिका सिंह सैनी, श्यामलाल, अकरम बेग,राशिद फारुकी, जितेंद्र सरस्वती, अनिल कुमार सिंह, इफ्तार चीना, महेंद्र लोहिया, संजीव शर्मा, अनिल शर्मा, रियासत हुसैन, हामिद अली, अब्दुल सलीम, इलियास महागिर, करण सिंह पाल, रमेश कश्यप, चंद्रभूषण डोभाल, अजीता शर्मा,नौशाद उस्मानी ,डॉक्टर नासिर, मनोज अहूजा, तौकीर अंसारी, सुरेंद्र कुमार बतला, इंदर सिंह एडवोकेट, इंदर सेठी,फैजान अंसारी , नजाकत हुसैन, अज्जू खान, ललित मोहन सिंह, गुरप्रेम सिंह, शिव कुमार सैनी, राकेश भगत, विनोद शर्मा होंडा, नईम सिद्दीकी, गुल्लू महागिर, हरीश त्रिपाठी, मोहम्मद शरीम, शादाब इकबाल, कमला जुयाल, हरिओम सक्सेना, आर सी पांडे, हरिओम सक्सेना, आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


