न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने मध्य प्रदेश उज्जैन से वापिसी के बाद रुद्रपुर में नैनीताल हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई दुःखद मृत्यु के बाद आज उनके परिजनों को उनके आवास पहुंच कर ढांढस बंधाया और अपनी संवेदनाएं प्रकट की l बता दे की नैनीताल हाईवे पर ई-रिक्शा चालक 30 वर्षीय मनोज साहनी पुत्र भुल्लन निवासी ग्राम भूरारानी, 45 वर्षीय उर्मिला साहनी पत्नी स्व.लोहा साहनी निवासी ग्राम भूरारानी, 35 वर्षीय विभा साहनी पत्नी प्रमोद साहनी निवासी सुभाष कालोनी और गर्भवती महिला 20 वर्षीय ज्योति पत्नी रविन्द्र कुमार निवासी भूरारानी शामिल हैं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस दौरान बताया कि उनकी जिलाधिकारी उदय राज सिंह से बात हुई है उन्होंने मांग रखी है की पीड़ित परिजनों को मुख्यमंत्री राहतकोष सहित संभागीय परिवहन डिपार्टमेंट से प्रति व्यक्ति 2 लाख रुपए मुआवजा मिले एवम इसके अतिरिक्त जिस डॉक्टर व कर्मचारी ने रात 2:00 बजे मरीज को वापिस भेज दिया था उन्हे उस रात को एडमिट भी किया जा सकता था डॉक्टर व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए l उन्होंने बताया की जिलाधिकारी ने निवेदन पर एडीएम प्रशासन को इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच सौंप दी है और जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शोक संतप्त परिवार को भरोसा दिया की इस दुःख की घड़ी में वह उनके साथ खड़े हैं उन्होंने इस दुघर्टना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया।