ग्राम सभा की रिक्त भूमि पर आवासीय पट्टे देने की मांग
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भगवानपुर पहुंचकर उजाड़े गए 40 परिवार के लोगों को राशन किट वितरित की। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने 40 परिवारों के कच्चे और पक्के घर तोड़ दिए थे इसके बाद से यह सब लोग बेघर हो गए। इन्होंने जिलाधिकारी से भी आवासीय पट्टे देने की गुहार लगाई ,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।उन्होंने कहा बरसात का मौसम है ऐसे में उनकी हालत और दयनीय हो चुकी है ऐसे में जनहित को ध्यान में रखते हुए इन सभी परिवार के लोगों को ग्राम सभा की रिक्त भूमि पर आवासीय पट्टे उपलब्ध कराया जाए ताकि यह उसमें रह सके। इस दौरान आनंद शर्मा ,ललित सिंह बिष्ट, विश्वामित्र, सुरेश ,वसीम ,रमेश, राधेश्याम, अमरनाथ, मीणा राम, रमाशंकर ,ओम प्रकाश ,बाबूलाल, जयप्रकाश, श्री भगवान, गणेश ,प्रभास ,दिनेश, नंदकिशोर, अशोक कुमार ,हरे राम, विजय ,अनिल, सुरेंद्र ,विनोद, वंदना, इंद्रजीत, बृजेश ,सतीश ,कन्हैया , सुनीता, भीम आदि मौजूद थे।