16.4 C
Rudrapur
Thursday, November 21, 2024

हरिद्वार सीट से चुनाव लड़ सकते हैं उमेश कुमार, जानें निर्दलीय लड़ेंगे या थामेंगे किसी पार्टी का दामन…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट हरिद्वार। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है। खानपुर विधायक उमेश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है। जहां एक ओर हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। इसी बीच हरिद्वार सीट से उमेश कुमार के चुनाव लड़ने की खबरों के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

हरिद्वार सीट से चुनाव लड़ सकते हैं उमेश कुमार

उमेश कुमार के हरिद्वार सीट से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हो रही हैं। सूत्रों की मानें तो उमेश कुमार हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव तो लड़ेंगे लेकिन वो निर्दलीय लड़ेंगे या फिर किसी पार्टी का दामन थामेंने इस पर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। बता दें कि अगस्त 2023 में ही उमेश कुमार ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था।

कांग्रेस का थाम सकते हैं हाथ

बीते दिनों खानपुर विधायक उमेश कुमार की एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें वो कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि उमेश कुमार कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों दिल्ली दौरे पर गए उमेश कुमार ने कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी मुलाकात की है।

बताया जा रहा है कि उमेश कुमार ने कांग्रेस के नेताओं से हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर मुलाकात की है और उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करने का मन बना लिया है। सूत्रों की मानें तो उमेश ने कांग्रेस के सामने शर्त रखी है कि अगर पार्टी उन्हें हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट देती है तो कांग्रेस का दामन थाम लेंगे।

बसपा में जाने की चर्चाओं ने भी पकड़ा जोर

हरिद्वार से लोकसभा सीट से उमेश कुमार के निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावनाएं ज्यादा हैं। लेकिन इसके साथ ही उनके बसपा में जाने की चर्चाएं भी हो रही हैं। बताया जा रहा है कि बसपा उन्हें हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय के तौर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और चार बार के विधायक रह चुके कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भारी मतों से हराया था। ऐसे में अगर वो हरिद्वार लोकसभा सीट से मैदान में उतरते हैं तो मुकाबला दिलचस्प होगा और ये मुकाबला और भी दिलचस्प तब हो जाएगा जब उमेश कुमार कांग्रेस के उम्मीदवार बन मैदान में उतरेंगे। अगर उमेश कुमार कांग्रेस से चुनाव लड़ते हैं तो यहां पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर