22.4 C
Rudrapur
Saturday, October 18, 2025

Uttarakhand Barish: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, देहरादून-नैनीताल समेत पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट

अवश्य पढ़ें


देहरादून। उत्तराखंड में मानसून का कहर लगातार जारी है। देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर और चंपावत जिलों में भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ तेज से अति तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

मंगलवार देर रात से लेकर बुधवार सुबह तक देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में हुई मूसलाधार बारिश ने नदी-नालों को उफान पर ला दिया, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। देहरादून के कई क्षेत्रों में हुई 24 घंटे की बारिश ने वर्षों पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।

पर्वतीय जिलों में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पौड़ी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है, जबकि टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भूस्खलन और पानी भरने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेशभर में अगले तीन दिनों तक यलो अलर्ट जारी रहेगा। लोगों से अपील की गई है कि बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलें, नदी-नालों के पास न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

प्रशासन अलर्ट मोड पर है और संवेदनशील इलाकों में राहत और बचाव टीमें तैनात कर दी गई हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर