न्यूज़ प्रिंट,उत्तराखंड। की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज इन दोनों सीटों के परिणाम आएंगे।
बदरीनाथ में 10वें चरण के मतगणना परिणाम
बदरीनाथ
कांग्रेस लखपत बुटोला 1460
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 1504
नोटा 44
कुल वोट -3119
➡️ 10वें चरण के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला 3371 मतों से आगे चल रहे है।
नौ राउंड की मतगणना पूरी
मंगलौर
कांग्रेस काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 30173
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 30080
बसपा उबैदुर रहमान 18664
कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 2065 वोट से आगे
बदरीनाथ
कांग्रेस लखपत बुटोला 1717
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 1698
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना किया शुरू
नौ राउंड की मतगणना के बाद बदरीनाथ सीट कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसी के साथ कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है।
मंगलौर आठवां
मंगलौर
कांग्रेस काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 27717
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 17117
बसपा उबैदुर रहमान 25652
कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 2065 वोट से आगे
बदरीनाथ
कांग्रेस लखपत बुटोला 15940
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 12544
सांतवा राउंड
मंगलौर
कांग्रेस काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 25635
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 21048
बसपा उबैदुर रहमान 16166
बदरीनाथ
कांग्रेस लखपत बुटोला 15940
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 12544
छह राउंड पूरे- कांग्रेस की बढ़त बरकरार
मंगलौर
कांग्रेस काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 23985
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 15249
बसपा उबैदुर रहमान 15096
बदरीनाथ
कांग्रेस लखपत बुटोला 13403
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 10896
पांच राउंड पूरे, भाजपा पीछे
मंगलौर
कांग्रेस काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 21150
बसपा उबैदुर रहमान 13765
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 9486
बदरीनाथ
कांग्रेस लखपत बुटोला 1582
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 1066
मंगलौर में पांच राउंड पूरे
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस 21150
मोंटी बीएसपी 13765
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी 9486
कांग्रेस प्रत्याशी काजी ग्राउंड के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 7385 वोट आगे
दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे
बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर चार राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
बदरीनाथ विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1552
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1750
3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 27
4 नवल खाली-निर्दलीय.- 119
5 नोटा – 70
कुल वोट -3518
➡️ चौथे चरण के बाद लखपत बुटोला 1161 मतों से आगे चल रहे है।
बदरीनाथ विधानसभा -तीसरा चरण
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी 1060
2 लखपत बुटोला कांग्रेस 1358
3 हिम्मत सिंह सै.स.पार्टी 24
4 नवल खाली निर्दलीय. 63
5 नोटा 27
कुल वोट -2532
तीसरे चरण के बाद लखपत बुटोला 963 मतों से आगे चल रहे है।
बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव
दूसरे चरण के मतगणना परिणाम
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी 1724
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस 2194
3 हिम्मत सिंह- सै.स.पार्टी 40
4 नवल खाली निर्दलीय. 133
5 नोटा नोटा 54
कुल वोट -4145
दूसरे चरण में लखपत बुटोला 470 मतों से आगे चल रहे है।
मंगलौर सीट- पहला राउंड
बसपा- 4642
बीजेपी- 454
कांग्रेस- 4613
बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
पहले चरण के मतगणना परिणाम
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी 1726
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस 1921
3 हिम्मत सिंह- सै.स.पार्टी 38
4 नवल खाली- निर्दलीय. 110
5 नोटा नोट 59
कुल वोट -3854
पहले चरण में लखपत बुटोला 195 मतों से आगे चल रहे है।
कांग्रेस प्रत्याशी बुटोला जोशीमठ से आगे
बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहले राउंड में जोशीमठ से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 200 मतों से आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस की जीत की पटकथा लिखने वाले राजेंद्र भंडारी अब भाजपा में शमिल
2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बदरीनाथ विस सीट पर कांग्रेस के हाथों शिकस्त मिली थी, लेकिन कांग्रेस की जीत की पटकथा लिखने वाले राजेंद्र भंडारी अब भाजपा में शमिल हैं। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गढ़वाल संसदीय सीट पर बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को 8254 वोटों से पीछे छोड़ा। हालांकि भंडारी के भाजपा में आने के बाद पार्टी इससे भी बड़ी लीड की उम्मीद कर रही थी।
ईवीएम से मतगणना शुरू
बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव के तहत पीजी कालेज गोपेश्वर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले 8.00 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना की जा रही है। इसके लिए 7 टेबल लगाई गई हैं । ठीक 8.30 बजे से ईवीएम के पहले राउंड की गणना शुरू हो गई है। गणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। गणना 15 राउंड तक चलेगी।
मतगणना शुरू
दोनों विधानसभा सीटों में मतगणना शुरू हो गई है। बदरीनाथ विधानसभा में पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीजी कॉलेज गोपेश्वर में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं जबकि पोस्टल बैलेट के लिए सात टेबल हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना शुरू हई है और ठीक साढ़े आठ बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गिनती शुरू की जाएगी। मतगणना में ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से पांच मतदेय स्थलों की वीवीपैट की पर्चियों की भी गणना की जाएगी। मतगणना केंद्र में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। राजनीतिक दलों के एजेंट सुबह सात बजे मतगणना टेबल पर पहुंच जाएंगे।
मंगलौर सीट पर बसपा के टिकट पर लड़ रहे उबेदुर्रहमान
बसपा की ओर से दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को को ही टिकट दिया गया था।
आठ बजे से पोस्टल बैलेट की होगी गिनती
बदरीनाथ विधानसभा में पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीजी कॉलेज गोपेश्वर में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं जबकि पोस्टल बैलेट के लिए सात टेबल हैं। सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट की गणना होगी और ठीक साढ़े आठ बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गिनती शुरू की जाएगी। मतगणना में ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से पांच मतदेय स्थलों की वीवीपैट की पर्चियों की भी गणना की जाएगी। मतगणना केंद्र में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। राजनीतिक दलों के एजेंट सुबह सात बजे मतगणना टेबल पर पहुंच जाएंगे।
कांग्रेस से मंगलौर सीट पर काजी और बदरीनाथ सीट पर लखपत बुटोला मैदान में
कांग्रेस पार्टी ने मंगलौर सीट पर अनुभवी और बदरीनाथ सीट पर नए चेहरे पर दांव लगाया है। दोनों ही प्रत्याशी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं। मंगलौर सीट से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन और बदरीनाथ सीट से प्रत्याशी लखपत बुटोला पर दांव लगाया है।
भाजपा ने बदरीनाथ से भंडारी, मंगलौर से भड़ाना को मैदान में उतारा
बदरीनाथ से भाजपा ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है। भंडारी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।
मंगलौर में पुलिस अलर्ट
मंगलौर उपचुनाव में हुई हिंसा के बाद पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है, इसलिए, मतगणना स्थल को दो सेक्टर में बांटा गया है। मतगणना स्थल की जिम्मेदारी एसपी क्राइम पंकज गैरोला को सौंपी गई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर अधिक संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल, कैमरे के साथ साथ किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र अंदर नहीं ले जा सकते हैं। किसी भी तरह का विवाद होने पर आला अफसरों को अवगत कराते हुए उस पर काबू पाएंगे। एसपी देहात ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का अनावश्यक प्रयोग नहीं करना है। मतगणनास्थल पर पांच राजपत्रित अधिकारी, पांच निरीक्षक, बीस एसआई, 15 एएसआई, 37 हेड कांस्टेबल, 37 महिला हेड कांस्टेबल, 105 कांस्टेबल, दो प्लाटून पीएसी तैनात रहेगी।
Uttarakhand ByPoll Result Live: दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा को झटका…कांग्रेस बनाए हुए बढ़त, जश्न शुरू
प्रदेश में दो विधानसभा सीटों बदरीनाथ और मंगलौर में हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई थी। बता दें कि मंगलौर में 69.73 प्रतिशत और बदरीनाथ में 52.26 प्रतिशत मतदान हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों सीटों पर चुनाव नतीजे दोपहर एक बजे तक आ जाएंगे।
मतदान प्रतिशत गिरा
2022 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है। मंगलौर में 68.24 प्रतिशत और बदरीनाथ में 51.43 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था। जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में मंगलौर में 75.95 प्रतिशत और बदरीनाथ में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ था।