15.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

Uttarakhand: तीन साल के बच्चे को करंट लगने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,सितारगंज। में जर्जर भवन को लेकर उच्चधिकारियों की ओर से जारी आदेशों को गंभीरता से नहीं लेने के कारण स्कूल में तीन साल के बालक को करंट लग गया। इस पर डीईओ (बेसिक) हरेंद्र कुमार मिश्रा ने प्रभारी प्रधानाध्यापक रामरूप सिंह राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 17 अगस्त को राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेमपुर के जर्जर भवन में जाने से आंगनबाड़ी के तीन वर्षीय छात्र को करंट लग गया। बीईओ भानु प्रताप कुशवाहा की जांच रिपोर्ट के बाद डीईओ बेसिक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बिना देरी किए अगले ही दिन प्रभारी प्रधानाध्यापक के निलंबन के आदेश जारी कर दिए। जांच में पाया गया कि विद्यालय में पीछे की तरफ एक जर्जर कक्ष है, जिसके खिड़की-दरवाजे टूटे पड़े हैं। जर्जर कक्ष में बिजली के खुले तार भी जमीन पर गिरे थे। इसकी चपेट में आने से दुर्घटना हुई है। शिक्षा महानिदेशक ने विद्यालय परिसर के जर्जर भवनों में बच्चों के प्रवेश को वर्जित करने के साथ बिजली के तारों को दुरुस्त रखने के आदेश जारी किए थे लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उनके आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने जर्जर भवन में न ही बच्चों के प्रवेश वर्जित किया और न ही बिजली के तारों को दुरुस्त कराया। इस कारण विद्यालय में यह अप्रिय घटना घटित हुई। गंभीर आरोपों के चलते खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है।

add:

लापरवाही पर प्रधानाध्यापक का रुकेगा वेतन, नोटिस जारी
रुद्रपुर में प्राथमिक स्कूल में बच्चों को न तो नियमित कार्य दिए जा रहे हैं और न ही गृह कार्य हो रहे हैं। यहां तक कि शिक्षक डायरी भी नहीं भरी जा रही है। इस लापरवाही पर चंदननगर प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को उप शिक्षाधिकारी रुद्रपुर सावेद आलम ने चंदननगर प्राथमिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि यहां के बच्चों का अधिगम स्तर एकदम निम्न है। साथ ही बच्चों को विषयों का नियमित कार्य भी नहीं दिया जा रहा। इसके अलावा गृह कार्य भी नहीं दिया जा रहा है। कार्यालय में रजिस्टर आदि का रखरखाव भी ठीक नहीं पाया गया। यहां तक कि शिक्षक डायरी भी नहीं भरी जा रही। उप शिक्षाधिकारी ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए चेतावनी दी कि जल्द ही स्कूल का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। उस दौरान अगर सुधार नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक स्कूल चंदननगर के निरीक्षण में घोर लापरवाही मिली है। बच्चों का अधिगम स्तर निम्न पाया गया तो उन्हें नियमित व गृह कार्य भी नहीं दिए जा रहे। इसके लिए प्रधानाध्यापक को जिम्मेदार मानते हुए उनका अगस्त का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर