28.8 C
Rudrapur
Wednesday, July 9, 2025

Rudrapur: भगवानपुर के पीड़ितों की विश्वास ने की मदद…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। भगवानपुर  कोलडिया क्षेत्र में धवस्तीकरण की कार्रवाई के बाद जहां जनप्रतिनिधि  नहीं पहुंच रहे हैं। वहां मजदूर नेता सुब्रत विश्वास पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे हैं। भगवानपुर क्षेत्र में विगत कुछ दिनों पहले प्रशासन द्वारा रोड किनारे बसे 46 परिवारों के घरों पर सरकारी पीला पंजा चला और सभी मकानों को तोड़ दिया गया। गांव वालों ने विधायक शिव अरोड़ा  के पास फरियाद लगाई। परंतु विधायक  उनके घर नहीं बचा पाए। विश्वास ने कहा कि महिलाओं के संग मारपीट धक्का मुक्की की गई। मजदूर नेता सुब्रत कुमार विश्वास  उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन भगवानपुर में रह रहे पीड़ित लोगों की हाल-चाल तक नहीं पूछ रहे।

add:

वहीं पिछले तीन दिनों से लगातार मजदूर नेता सुब्रत विश्वास पहुंचकर उनका हर संभव सहयोग कर रहे हैं। खाने पीने से लेकर विभिन्न वस्तु उन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य में उनका सहयोग अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच और श्रमिक संयुक्त मोर्चा संगठन के लोग भी कर रहे हैं। सुब्रत कुमार विश्वास ने कहा रुद्रपुर के विधायक जल्द से जल्द उनके पुनर्वासन की व्यवस्था करें और शासन प्रशासन इन पीड़ित परिवारों का सहयोग करें अन्यथा जल्द ही आंदोलन किया जाएगा। और इन पीड़ित परिवारों के लिए धरना दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि सरकार  कुछ पूंजी पति के इशारों पर इन परिवारों को उजाड़ रही है। सन् 1973 मे सरकार द्वारा ही बसाए हुए परिवारों और इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत इनको घर दिये थे। आज भाजपा सरकार उनके घर को तोड़ने से रोकने का प्रयास तक नहीं कर रही । पीड़ित परिवार को सहयोग देने वालो में अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच संस्थापक सुब्रत कुमार विश्वास, इंकलाबी मजदूर केंद्र दिनेश भट्ट, श्रमिक संयुक्त मोर्चा से दिनेश तिवारी, दलजीत सिंह ,साहब सिंह, अजीत सिंह ,राकेश, किशोर मनी ,अजीत घोष, विनय राय ,दिनेश बिस्वास , शिव कुमार मिश्रा ,विश्वजीत ,राकेश मंडल आदि शामिल थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर