न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर। द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर कृष्णा इंटर कॉलेज, रुद्रपुर में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिषद की परंपरा के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से किया गया, जिसके पश्चात वन्देमातरम् का सामूहिक गान हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शासकीय अधिवक्ता एडवोकेट बरीत सिंह जी रहे। उन्होंने अपने ओजस्वी एवं विचारोत्तेजक उद्बोधन में गुरु तेग बहादुर जी के जीवन परिचय को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए उनके महान बलिदान का सजीव एवं वास्तविक चित्रण अपने शब्दों में किया। उनका उद्बोधन इतना प्रभावशाली रहा कि उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध होकर उन्हें सुनते रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रान्तीय संयोजक गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस कार्यक्रम वीरेंद्र सुखीजा तथा कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ललित मोहन कौशिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव आदित्य गौतम द्वारा सुचारु रूप से किया गया। अंत में शाखा अध्यक्ष हरीश ग्रोवर ने मुख्य वक्ता, अतिथियों, विद्यालय प्रशासन एवं सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। परिषद की ओर से मुख्य वक्ता एवं विद्यालय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में प्रान्तीय दायित्वधारी के रूप में संजय राधू, संजय खेड़ा शाखा दायित्वधारियों में शाखा अध्यक्ष हरीश ग्रोवर, शाखा सचिव आदित्य गौतम एवं कोषाध्यक्ष अभि अग्रवाल तथा अन्य सदस्यों में कार्यक्रम संयोजक मनीष मित्तल एवं सदस्य विमल अरोड़ा सहित परिषद के अनेक सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनसमुदाय के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ और गुरु तेग बहादुर जी के त्याग, साहस एवं मानवता के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश देकर संपन्न हुआ।


