न्यूज़ प्रिंट उत्तराखंड में दो दिन तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग ने 23 मार्च तक पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।
पर्वतीय जिलों के लिए जारी किया बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम बदला रहेगा। जिसे देखते हुए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 3,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
अप्रैल से सताएगी गर्मी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च के आखिरी तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सामान्य से अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं अप्रैल माह शुरू होते ही गर्मी सताने लगेगी। मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले 10 साल में जलवायु परिवर्तन के कारण मार्च के अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी होने का अंदाजा लगाया गया है।