20.8 C
Rudrapur
Saturday, April 5, 2025

Bageshwar : सीडीओ के निरीक्षण से अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप, सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्टीकरण व वेतन रोकने के दिये निर्देश, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, बागेश्वर। होली की छुट्टियों के बाद अचानक विभागीय कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति जानने के लिए सीडीओ ने विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। सोमवार को विभिन्न विभागों के कार्यालय खुले पर मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा पूर्व में सभी अधिकारियों को कार्यालयों में समयबद्ध होकर कार्यालय में उपस्थित रहने के सख्त चेतावनी के बाद सीडीओ आरसी तिवारी ने स्वयं मुस्तेदी दिखाते हुए विकास भवन सहित अन्य विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। बिना किसी को भनक लगाते हुए सीडीओ के अचानक कार्यालयों में निरीक्षण करने की सूचना मिलते ही अधिकारी कर्मचारियों में खलबली मच गई।

सीडीओ ने विभागों में अधिकारी कर्मियों की उपस्थिति सहित प्रमुख व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।निरीक्षण में कई कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिस पर सीडीओ आरसी तिवारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने विकास भवन स्थित कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में लघु सिंचाई विभाग में छह अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले, लोनिवि में अधिशासी अभियंता समेत पांच सहायक अभियंता व सात अवर अभियंता अनुपस्थित थे। इसके अलावा 14 अन्य कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले। जल निगम में चार कार्मिक अनुपस्थित पाए गए तथा अभिलेखों का रख-रखाव भी उचित तरीके से नही पाया गया।

समाज कल्याण विभाग में दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए जबकि अर्थ संख्या में एक, उद्यान विभाग के जिला उद्यान अधिकारी ही अनुपस्थित थे। कृषि एवं भूमि संरक्षण में तीन, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व रीप परियोजना में तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उरेडा के परियोजना अधिकारी व एक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान अग्निशमन उपकरण चुस्त दुरस्त रखने, निष्प्रयोज्य सामग्री का निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेने के साथ ही वेतन रोका जाएगा।
उन्होंने कहा कि कतिपय अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ देते है, जो शासकीय हित में उचित नही है, इसे गंभीरता से लिया जाएगा।सीडीओ आर सीतिवारी ने सभी अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर सख्त कारवाई की चेतावनी दी है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर