16.4 C
Rudrapur
Thursday, November 21, 2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर-घर में हुआ योग… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर –आज दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर में जाकर योग किया। इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में तमाम राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी योग के इस दिवस पर अपना योगदान दिया। आदिकाल से योग की चर्चा की जाती रही है क्योंकि योग ही एक ऐसा माध्यम है जो मनुष्य को हर प्रकार से स्वस्थ रख सकता है हैरानी की बात यह है इस योग को भी लेकर इस भारतवर्ष देश में जो योग का गुरु कहा जाता है उसे पर भी प्रहार किए जाते हैं।

ऐसे में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं वर्ष 2015 में इस योग को एक संकल्प के रूप में परिभाषित किया तो पूरी दुनिया के सैकड़ो देश इसमें सम्मिलित हो गये। आज योग एक सैकड़ो, हजारों, लाखों या करोड़ों का समूह ही नहीं बन चुका बल्कि घर-घर में इसका प्रयोग किया जाता है। रुद्रपुर में भी वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने अपने परिजनों के साथ योग किया हालांकि उन्होंने बताया की पैर की चोट की वजह से उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा  उनकी बेटी नव्या चुघ योग में गोल्ड मेडलिस्ट रही है ऐसे में चुघ नेअपने परिवार के साथ ही योग किया ।उन्होंने कहा की योग दिवस में देश में एक नई क्रांति लाई है क्योंकि योग मनुष्य के जीवन को एक अलग ही अनुभूति देता है जिससे मनुष्य जीवन भर स्वस्थ रहता है। इस दौरान भारत भूषण  की पत्नी पूजा पुत्र नमन, नयन मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर